Thursday, Jun 01, 2023
-->
abhinav-bindra-next-target-is-venture-into-business-of-sports-science

अभिनव बिंद्रा ने लिया सन्यास, कहा खेल विज्ञान से जुड़ा कारोबार करना चाहता हूं

  • Updated on 9/5/2016

नई दिल्लीी (टीम डिजिटल): ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा ने रविवार को आधिकारिक तौर पर निशानेबाजी से सन्यास लेने की घोषणा करते हुए अपनी भविष्य की योजनाओं का भी खुलासा किया और अब उनका लक्ष्य खेल विज्ञान से संबंधित कारोबार करना है जिसमें फिटनेस और चिकित्सा भी शामिल हैं। 

भारत के एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने सन्यास की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, अब आगे बढऩे और युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपने का समय है। एक दशक से भी अधिक समय तक निशानेबाजी रेंज पर अपना दबदबा बनाये रखने के बाद जल्द ही 34 वर्ष के होने वाले बिंद्रा की निगाहें अब नये व्यावसायिक उद्यम पर लगी हैं। 

ये भी पढ़ें-MCC के मानद आजीवन सदस्य बनाए गए जहीर खान

उन्होंने अपने विदाई समारोह से इतर पत्रकारों से कहा, मैं जीविका के लिये कमाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं व्यवासाय से जुड़ा हूं। कमाने की कोशिश कर रहा हूं ताकि भूखा न रहूं। आप जानते हैं कि मैं खेलों में दिलचस्पी रखता हूं लेकिन इससे मुझे ज्यादा पैसा नहीं मिलने वाला है। मैं कुछ चीजों से जुड़ा हूं जो फिटनेस, चिकित्सा क्षेत्र में कुछ करने से संबंधित हैं। मैं खेलों में उच्च प्रदर्शन करने के क्षेत्र में भी कुछ करने की कोशिश कर रहा हूं। 

ये भी पढ़ें-शांत सी दिखने वाली कांस्य विजेता साक्षी के अनजाने पहलू ,पढ़ें यहां

बीजिंग ओलंपिक 2008 में दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतने वाले बिंद्रा ने कहा, खेल विज्ञान, खेल चिकित्सा की भूमिका वर्तमान समय के खेलों में काफी महत्वपूर्ण है। मुझे नहीं लगता है कि हमारे देश में यह पूरा सिद्वांत अभी वास्तव में मजबूत है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.