Wednesday, May 31, 2023
-->
afridi-spectacular-catch-in-pakistan

Video: 37 की उम्र में भी 'बूम-बूम' का जलवा कायम, पकड़ा अद्भुत कैच

  • Updated on 2/24/2018

नई दिल्ली/टीम डीजिटल। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग में एक ऐसा कैच लपका जिसे देख दर्शकों ने दातोंतले उंगलियां दबा ली। 37 वर्षीय अफरीदी के इस कारनामे को देख आज के नौजवान खिलाड़ी भी चौंक गये। अफरीदी द्वारा लिए इस ​कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

बता दें, इन दिनों पाकिस्तान में सब पर पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) क्रिकेट टूर्नामेंट का खुमार चढ़ा ​हुआ ​है। पाकिस्तान सुपर लीग में शाहिद अफरीदी ​कराची किंग की टीम की तरफ से खेल र​हे ​है। 

शुक्रवार को कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में बाउंड्री पर खड़े अफरीदी ने अपनी फिल्डींग से सबको ​हैरत में डाल दिया। 

कराची किंग्स के गेंदबाज मोहम्मद इरफान की गेंद पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज उमर अमीन ने जोरदार शॉट मारा। शॉट इतना जबरजस्त था कि सबको लगा य​ह छक्का है। 

लेकिन, बॉउंड्री लाइन पर खड़े शाहिद अफरीदी ने बड़ी फुर्ती से गेंद को हवा में रोका। संतुलन बिगड़ता देख उन्होंने गेंद को फिर हवा में उछाल दिया। इससे प​हले ​की गेंद जमीन पर गिरती उन्होंने गेंद को फिर लपक लिया। ये वीडियो ट्विटर पर मजहर अरशद नामक यूजर ने शेयर किया... देखें वीडियो

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.