Wednesday, Dec 06, 2023
-->

बिंद्रा ने विदेश जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए की ये मांग

  • Updated on 7/15/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत के एकमात्र ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने खेल मंत्रालय से विदेशों में जाने वाले खिलाड़ियो के लिए हेल्पलाइन शुरू करने का फैसला किया है जिससे कि उन्हें पैरा तैराक कंचनमाला पांडे की तरह समय पर मदद नहीं मिलने के कारण मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े।

हिमांशु शर्मा ने जीता बारबेरा इंटरनेशनल चेस का खिताब

पांडे को बर्लिन में पैरा तैराकी चैंपियनशिप के दौरान अपने साथी तैराकों से पैसे मांगने को बाध्य होना पड़ा क्योंकि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत राशि उनके पास समय पर नहीं पहुंची थी। इस घटना के बाद बिंद्रा ने कंचनमाला को उस फाउंडेशन के जरिए स्कालरशिप दिलवाई जिसका वह हिस्सा हैं।

बिंद्रा ने खेल मंत्री विजय गोयल को लिखे पत्र में कहा, बर्लिन में हमारे पैरालंपिक खिलाड़ी से जुड़ी हाल की घटना ने खिलाड़ी प्रबंधन को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। भारतीय खेलों में इस तरह की चीजों का होना जारी है और इससे जो अच्छे काम किए जाते हैं उन पर ये घटनाएं हावी हो जाती हैं।

KRK ने सौरव गांगुली से पूछा सवाल, पूछा- कितने माल मिला भाई?

उन्होंने कहा, इस संबंध में मेरा सुझाव है। बेहद चिंताजनक मामलों को सुलझाने के लिए सभी खिलाड़ियो के लिए हेल्पलाइन शुरू की जाए विशेषकर जब वे दूसरे देश में हों और साथ ही आकस्मिक कोष बनाया जाए जिससे कि खिलाड़ियो को समय पर सहायता दी जा सके। यह खेल मंत्रालय की बेहतरीन पहल होगी।  
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.