Wednesday, Jun 07, 2023
-->

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, अश्विन हुए चोटिल

  • Updated on 7/4/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल): वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज के पहले ही भारत को एक बड़ी झटका लग गया है। टीम इंडिया के सि्पनर आर अश्विन चोटिल हो गए हैं।

अंडर 19 विश्व कप में एक बार भाग लेने से उम्र में हेरफेर रूकेगी : द्रविड़

आगामी सीरीज को लेकर इन दिनों बंग्लौर में टीम इंडिया जमकर प्रैकि्टस कर रही है। यहां अभ्यास के दौरान अश्विन घायल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक अश्विन के दाएं हाथ में चोट लगी है। ये चोट उनको बॉल  लगने से लगी है। अभी ये बात साफ नहीं हुई है कि उनकी ये चोट कितनी गंभीर लगी है।

ये मेरे और शास्त्री के बीच का नहीं, खिलाड़ियों का मामला है : कुंबले

लेकिन कहा जा सकता है  अश्विन की ये चोट टीम को संकट में डाल सकती है। अगर उनको ज्यादा चोट हुई तो वह सीरीज से बाहर भी हो सकते हैं। ऐसे में  अश्विन की जगह कौन लेगा ये भी देखने वाली बात होगी। फिलहाल  अश्विन की चोट टीम के चिंटा का विषय है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…

comments

.
.
.
.
.