Sunday, Oct 01, 2023
-->

बोल्ट संग 'डर्टी पिक्चर' वायरल होने के बाद लड़की ने तोड़ी चुप्पी, कहा...

  • Updated on 8/23/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल):  रियो की रहने वाली स्टूडेंट जेडी दुराते ने खुद व्हाट्सएप पर फोटो शेयर की थीं इसमें वह बोल्ट के साथ हमबिस्तर नजर आ रही हैं। फोटो सामने आने के बाद ये वायरल हो गई थी।

अब सुर्खियों में आने के बाद बोल्ट के साथ बोल्ड नजर आने वाली लड़की की कहना है कि वह शर्म से मरी जा रही हैं। जिस समय इस लड़की ने ये फोटो शेयर की शायद उसको नहीं पता होगा कि ये फोटो पूरी दुनिया में वायरल हो जाएंगी।

जमैका की केसी बेनेट के साथ दो साल से रिलेशनशिप में रह रहे बोल्ट की ये हॉट तस्वीरें व्हाट्सऐप पर आने के बाद सुर्खियों में आ गई हैं। 

बोल्ट ने लड़की संग किया बेड शेयर,वायरल हो रही ये 'डर्टी पिक्चर'

ऐसे में लड़की का कहना है कि इन तस्वीरों को साझा करने से मेरा मकसद प्रसिद्धी पाना नहीं था । मुझे नहीं पता था लोग इन्हें नेगेटिव तरीके से लेंगे। अब मैं शर्म से मर रही हूं। मैं इस मसले को और नहीं उलझाना चाहती इसलिए इस बारे में कोई बात नहीं करूंगी।

दरअसल रियो समापन के बाद उनकी एक 20 साल की लड़की के साथ की फोटो वायरल हो रही है। ये फोटो बोल्ट के जन्मदिन के दिन की बताई जा रही है , जैसा कि आपको बता दे रियों ओलंपिक के समापन के दिन बोल्ट का जन्मदिन भी थी।

गौरतलब है कि अपने 30वें बर्थडे के मौके पर बोल्ट पूरी रात पार्टी कर रहे थे। इस पार्टी में बोल्ट सिर्फ जेडी के साथ ही नहीं बल्कि कई और लड़कियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…
comments

.
.
.
.
.