Saturday, Dec 02, 2023
-->
bumrah net practicing before the first t20 match against sri lanka

#INDVSL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले से पहले नेट प्रैक्टिस पर दिखे बुमराह

  • Updated on 1/4/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। स्ट्रेस फ्रेक्चर के बाद वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले टी20 (T20) अंतरराष्ट्रीय मैच (International Match) से पहले भारतीय टीम के नेट अभ्यास सत्र में गेंदबाजी की। रवि शास्त्री की अगुआई वाले टीम के सहयोगी स्टाफ की निगरानी में बुमराह ने गेंदबाजी अभ्यास किया।

5 जनवरी 2020 को एमजी वडोदरा इंटरनेशनल मैराथन के 9वें संस्करण की होगी शुरुआत

बुमराह ने बाउंसर गेंदबाजी का किया अभ्यास
श्रीलंकाई टीम (Srilankai Team) ने दिन में आराम करने का फैसला किया। बुमराह ने यार्कर गेंदों के अलावा कई तरह के बाउंसर फेंके। साथ ही शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और शिवम दुबे (Shivam Dubey) के साथ मिलकर गेंदबाजी की। उन्होंने सिंगल स्टंप अभ्यास भी किया। हर गेंद फेंकने के बाद बुमराह को टीम के थिंक-टैंक के साथ चर्चा करते हुए देखा गया और उन्होंने ऐसा करीब 45 मिनट तक किया। क्षेत्ररक्षण सत्र में विराट कोहली (Virat Kohli), बुमराह, लोकेश राहुल (Lokesh rahul), श्रेयस अय्यर ने दूधिया रोशनी में ऊंचे कैच लेने का अभ्यास किया।

#AUSVNZ: लाबुशेन के शतक से आस्ट्रेलिया की शानदार शुरूआत

ये खिलाड़ी नहीं दिखे सत्र में 
शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल भारत के इस वैकल्पिक अभ्यास सत्र में दिखायी नहीं दिये। अगले दो दिन में बारिश आने की संभावना है लेकिन असम क्रिकेट संघ (एसीए) अधिकारियों को मैच की मेजबानी का पूरा भरोसा है। एसीए सचिव देवाजीत साईकिया ने कहा, ‘‘यह टी20 मुकाबला है और अगर सुबह भी बारिश होती है तो शाम तक यह सूख जायेगा। आज सुबह भी बारिश हुई थी लेकिन अभ्यास में व्यवधान नहीं पड़ा।’’

PCB की अनुबंधित क्रिकेटरों को चेतावनी, फिट रहो या फिर कटाओ 15 फीसदी वेतन

पिच का किया मुआयना
स्थानीय क्यूरेटर के अनुसार शाम तक कुछ ओस पड़ सकती है। पिच पर हल्की घास है और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और गेंदबाजी कोच भरत अरूण (Bharat Arun) ने पिच का मुआयना भी किया। स्टेडियम दो अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चुका है जिसमें अंतिम मैच वनडे था जो 21 अक्टूबर 2018 को खेला गया था। एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 10 अक्टूबर 2017 को हुआ था।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.