Friday, Jun 02, 2023
-->
deepika-padukone-just-welcomed-virat-kohli-to-the-family

क्या विराट के टूटे दिल को मिला इस हसीना का सहारा ?

  • Updated on 2/19/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल): विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के ब्रेकअप को अभी ज्यादा समय कहां हुआ है और विराट अपना टूटा दिल लेकर दीपिका पादुकोण के पास पहुंच गए हैं। दोनों ने एक नया रिश्ता पनपता हुआ नजर आ रहा है।

जैसा कि सभी को पता है दीपिका का भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के साथ पुराना नाता रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि काम के सिलसिले में ही सही लेकिन दोनों के बीच एक नई दोस्ती पनप रही है।

मीडिया के इस सवाल पर भड़के विराट, दिया ये करारा जवाब

दरअसल,  इनके बीच कोई नया संबंध नहीं बन रहा है। कोहली हाल ही में टिसॉट के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं और दीपिका पहले से ही इससे जुड़ी है, इसलिए उन्होंने कोहली को इस परिवार में शामिल होने की बधाई दी।

जानें, इन सितारों ने ब्रेकअप के बाद कैसे रखा खुद को busy

दीपिका का विराट को बधाई देने का तरीका अनोखा था और इसे लेकर सनसनी फैल गई। उल्लेखनीय है कि दीपिका पहले से ही टिसॉट की ब्रांड एम्बेसडर हैं। इस वजह से उन्होंने टिसॉट फैमिली में विराट का स्वागत किया। विराट ने भी तुरंत ही दीपिका के ट्&zwjवीट का जवाब दिया। कुछ समय बाद ये दो दिग्गज एक साथ इस कंपनी के विज्ञापन में काम करते हुए नजर आ सकते हैं।

comments

.
.
.
.
.