Saturday, Jun 03, 2023
-->
filling-dhoni-s-place-is-difficult-task-wriddhiman

धोनी की जगह भरना मुश्किल: रिद्धिमान

  • Updated on 7/2/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। वैस्टइंडीज दौरे के लिए तैयारियों में जुटे भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी की जगह भरना उनके लिए काफी मुश्किल काम है लेकिन वह लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं और आगामी सीरीज में टीम की जीत में अहम भूमिका अदा करने का प्रयास करेंगे।

मोंटकाड़ा इंटरनेशनल चैस टूर्नामेंट: ग्रांड मास्टर श्याम सुंदर संयुक्त बढ़त पर

रिद्धिमान ने धोनी के टैस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अपनी भूमिका को लेकर पूछे जाने पर कहा, ‘‘धोनी भाई की रिटायरमैंट के बाद उनकी जगह भरने का मौका मुझे मिला है लेकिन यह जगह इतनी आसानी से भर नहीं सकती है क्योंकि उन्होंने पिछले कई वर्षों तक खेलते हुए टीम को जिताने में भूमिका निभाई है। मैं अपने प्रदर्शन में सुधार कर पूरी कोशिश कर रहा हूं कि इस काम को अच्छे से कर सकूं।’’ 

हार पचा नहीं पाए शास्त्री, ICC से दिया इस्तीफा

कोच कुंबले चाहते हैं हम अपने फैसले खुद करें: राहुल

कर्नाटक के प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को खुशी है कि नए मुख्य कोच अनिल कुंबले ने राष्ट्रीय टीम के सदस्यों को अधिकार देने का फैसला किया है जिससे कि वे अपने फैसले स्वयं कर सकें। 4 टैस्ट की शृंखला के लिए वैस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में शामिल राहुल फिलहाल कुंबले के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अनुकूलन शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।

बेंगलूरु में आज अभ्यास करेगी टीम इंडिया

राहुल ने कहा, ‘‘हमारी उनके (कुंबले) साथ बात हुई है और उन्होंने कुछ चीजों पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह लड़कों को स्वयं फैसले करने देंगे। जब हमें कोई परेशानी होगी या कुछ जानकारी लेनी होगी तो हम उनके पास जा सकते हैं। यह शानदार ढांचा है।’’ 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.