Friday, Jun 02, 2023
-->
former-cricketer-and-two-time-bjp-mp-chetan-chauhan-is-nift-chief

चेतन चौहान बने NIFT के चेयरमैन, सोशल मीडिया पर यूं उड़ा मजाक !

  • Updated on 6/18/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल): दो बार भाजपा अध्‍यक्ष रह चुके चेतन चौहान को नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्‍नोलॉजी का चेयरमैन बनाया गया है। डीडीसीए के वाइस प्रसीडेंट चेतन चौहान को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेकनोलॉजी  का चेयरमैन बनाया गया है।

इतना ही नहीं अपने इस नए नियुक्ति के लिए उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का धन्यवाद किया है।आपको बता दें कि सुनील गावस्कर के साथ सबसे अधिक समय तक सलामी जोड़ी की भूमिका निभाने वाले चेतन दो बार बीजेपी के टिकट पर सांसद भी रहे हैं।

अपने से 27 साल बड़ी जयललिता को डेट करेगा ये बॉलीवुड स्टार!

हालांकि उनका कहना है कि नई भूमिकाओं के लिए उनके पास समय है। उन्‍होंने कहा, ज्ज्यह नियुक्ति भारत सरकार ने की है। टैक्‍सटाइल्‍स मंत्रालय ने इस पद के लिए नाम भेजे थे। पार्टी के लोगों को प्राथमिकता दी गई।मैंने दिल्‍ली में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ स्‍केल-4 ऑफिसर के रूप में काम किया। 23 साल तक मैंने बैंकिंग में काम किया।

देशद्रहोही कहना पड़ा भारी, सोनिया-राहुल को ट्वीटर पर मिला कानूनी नोटिस

निफ्ट एक्ट 2006 के मुताबिक बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) का प्रेसिडेंट एक जाने-माने शिक्षाविद, वैज्ञानिक, टेकनोलॉजिस्ट या प्रोफेशनल हो सकता है, जिसे इंस्टीट्यूट के विजिट द्वारा नॉमिनेट किया गया हो.

चेतन के चेयरमैन बनने पर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक भी उठाया गया है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.