नई दिल्ली(टीम डिजिटल): भारतीय टीम के धुंआधार गेंदबाज हरभजन सिंह आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहें हैं। भज्जी की गुगली के आगे सभी पस्त रहो जाते हैं। उनका जन्म 3 जुलाई 1980 में पंजाब के जालंधर में हुआ था। हरभजन सिंह को 'भज्जी' और द टर्बनेटर' के नाम से भी जाना जाता है।
पांच बहनों में इकलौते भाई भज्जी को बचपन से ही क्रिकेट का खासा शौक था। लेकिन क्या आपको पता है भारतीय टीम के बेहतरीन ऑफ स्पिर हरभजन सिंह को गेंदबाज नहीं बल्कि बल्लेबाज बनने का मन था।टीम इंडिया के टर्बनेटर कहे जाने वाले भज्जी ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 103 मैचों में 417 विकेट और वनडे में 236 मैचों में 269 विकेट हासिल करने वाले इस दिग्गज गेंदबाज ने टीम इंडिया में अहम भूमिका निभाई है।
जब रात के अंधेरे में विराट ने अनुष्का को किया Kiss, फोटो Viral
लेकिन भज्जी के बर्थडे पर हम आपके लिए एक ऐसी स्पेशल रिपोर्ट लाए हैं जिसमें हम आपको बता रहे हैं कि क्यों हरभजन फिर से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और कपिलदेव के बाद टीम इंडिया के तीसरे सबसे बड़े गेंदबाज है टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले, कपिलदेव के बाद सबसे अधिक 417 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।
पद्माश्री पुरस्कार से नवाजे गए भज्जी का लक्ष्य हमेशा से ऑल रॉउंडर बनने का था। दरअसल भज्जी बल्लेबाज बनते-बनते गेंदबाज बन गए। उन्होंने कई बार अपनी गेंदबाजी से नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत हासिल कराई है। आईपीएल इतिहास में 100 विकेट लेने वाले हरभजन सिंह तीसरे गेंदबाज हैं।
हरभजन सिंह और विवाद जैसे एक दूसरें से जुड़े हुए हैं। हरभजन सिंह के करियर में एक नहीं बल्कि कई विवाद हो चुके हैं। जनवरी 2008 में एन्ड्रयू सायमंड्स ने भज्जी पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। दरअसल भज्जी ने उनको मैच के दौरान बंदर बुला दिया था। जिसके बाद आईसीसी ने उन पर बैन लगा दिया था, लेकिन बाद में ये मामला सुलझा लिया गया था। यही नहीं एक बार आईपीएल मैच के दौरान भज्जी ने गुस्से में आकर मैच के दौरान ही श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था।
धोनी से कप्तानी के बाद अब ये अहम जिम्मेदारी भी लेंगे विराट कोहली
लोग भज्जी को द टर्बनेटर कहकर भी पुकाते हैं। आपको पता है कि उनका ये नाम कैसे पड़ा। दरअसल भज्जी सिख है तो इसके नाते वो पगड़ी जिसे अंग्रेजी में टर्बन कहा जाता है पहनते हैं। इसके साथ ही अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी खिलाड़ियों को टर्मिनेट यानी निपटा देते हैं। यहीं कारण है कि लोग इन दोनों शब्दों को मिलाकर हरभज सिंह को द टर्बनेट के नाम से पुकारते हैं।
अपने जन्मदिन से पहले हरभजन सिंह ने डिसएबल इंडियन क्रिकेट टीम के लिए किट स्पॉन्सर की है। यह टीम २० से ३० जुलाई के बीच अफगानिस्तान में ट्राई सीरीज खेलने जा रही है। वहां तीसरी टीम पाकिस्तान की होगी। फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी रवि चौहान बताते हैं कि तीन लाख रुपए की किट खिलाड़ियों को देना एसोसिएशन के लिए बहुत मुश्किल था।
ऐसे समय में हरभजन सिंह ने खिलाड़ियों को किट स्पॉन्सर की है। इससे खिलाड़ियों को बहुत मदद मिलेगी। इससे पहले इंडियन टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी भी खिलाड़ियों का स्पॉन्सर कर चुके हैं। उस समय दक्षिण अफ्रीका में मैच हुआ था। वहां भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 6-0 से हराया था।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...