नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी महामुकाबला एडिलेड के क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर आस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज जीतकर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगा।
दूसरी और आस्ट्रेलिया की टीम भी अपने घर में सीरीज हार की प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से उतरेगी। आस्ट्रेलिया अगर इस मैच को जीत जाएगा तो सीरीज को 2-2 से बराबर करने में कामयाब हो जाएगी। इसके अलावा अगर मेजबान टीम इस मुकाबले को हार जाती है तो भारत के खिलाफ पहली बार अपने घर में सीरीज गवां देगी। इसके अलावा यदि ये मुकाबला ड्रॉ हो जाता है तो भी इस स्थिति में भारतीय टीम 2-0 के अंतर से सीरीज जीतने में सफल गो जाएगी।
फिलहाल भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। इसलिए विराट एंड कंपनी की निगाहें इस मुकाबले को जीतकर इतिहास रचने पर होंगी। भारत को इस मुकाबले में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की चोट विराट कोहली के लिए चिंता का कारण बन सकती है। हालांकि फिलहाल अश्विन को अंतिम 13 में शामिल कर लिया गया है। उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। इसके अलावा रोहित शर्मा भी पिता बनने के बाद मुंबई के लिए वापस लौट आए हैं। जिससे टीम के संयोजन में जरुर खलबली देखने को मिलेगी।
बता दें कि सीरीज के दौरान पहले ही टेस्ट मैच में अश्विन के पेट के बाएं हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसके बावजूद टेस्ट के पांचवें दिन उन्होंने एक छोर से गेंदबाजी जारी रखी थी। जिसके चलते उन्हें तकलीफ ज्यादा हो गई। इसलिए अगले 2 मुकाबलों में नहीं खेल पाए। अश्विन ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में 6 (3+3) विकेट निकाले थे और भारत ने पहला टेस्ट 31 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी।
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत (अंतिम 13): विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन।
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन, मार्कस हैरिस,एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, मिशेल मार्श, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंडस्कॉम्ब और पीटर सिडल।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
क्या फिर CM बनेंगे, पूछने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- BJP जिंदाबाद
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...