Thursday, Jun 01, 2023
-->
harare-match-t20-zimbabew-gives-india-target

T20 मैच: जिम्बाब्वे ने भारत को दिया 100 रनों का लक्ष्य

  • Updated on 6/20/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल): जिम्बाब्वे के साथ होने वाले दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जिस पर जिम्बाब्वे ने100 रनों का लक्ष्य भारत को दिया हो। 99 रन जिम्बाब्वे ने 9 विकेट खोकर 20 ओवर में बनाए। अब भारत को जीत के लिए 100 रन बनाने होंगे।

भारत की ओर सरन ने 4 विकेट , बुमराह ने 3 और कुलकर्णी व चहल ने एक-एक विकेट लिए।  जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही , जिसके बाद मुश्किल से 20 ओवर में 99 रन टीम ने बनाए।

ईशांत भी हुए बोल्ड, बास्केटबॉल खिलाड़ी से की सगाई

वहीं,  जिम्बाब्वे  की ओर रन बनाए। ऐसे में अब देखना होगो कि पहली हार का बदला भारत किस तरह से लेता है। हरारे में होने वाले दूसरे ट्वंटी-20 मुकाबले में पिछली हार को भुलाकर युवा टीम जीत के उद्देश्य से उतरेगी और उसका लक्ष्य सीरीज में बराबरी करने का होगा।

हरारे मैच: अच्छी शुरूआत के बीच लड़खड़ाया जिम्बाब्वे, गिरे 3 विकेट

 टीमें -

भारत : केएल राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन, युजवेंद्र चहल।

जिम्बाब्वे : हेमिल्टन मसाकाद्‍जा, चामू चिभाभा, वूसी सिबांडा, तिमिकेन मारूमा, मैल्कम वॉलर, एल्टन चिगुम्बूरा, रिचमंड मुटुम्बामी, ग्रीम क्रेमर (कप्तान), नेविल मादजिवा, टी. मुपारिवा, डॉनल्ड तिरिपानो।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.