Tuesday, Jun 06, 2023
-->
icc-said-bcci-may-have-to-raise-the-tax-liability-of-the-global-tournament

ICC का फरमान, BCCI को उठाना पड़ सकता है वैश्विक टूर्नामेंट का कर दायित्व

  • Updated on 3/4/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से कहा कि है कि उसे भविष्य में होने वाली 2021 विश्व ट्वेंटी20 और 2023 वनडे विश्व कप जैसे विश्व प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये 150 करोड़ रूपये के कर की जिम्मेदारी उठानी होगी। 

बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने हालांकि आम चुनाव समाप्त होने तक का समय मांगा है और आईसीसी ने उसे यह समय दे दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को वैश्विक टूर्नामेंट के आयोजन के लिये सदस्यीय देशों से कर की छूट मिलती है लेकिन 2016 विश्व टी20 के लिये उसे कोई कर छूट नहीं दी गयी क्योंकि भारतीय कर कानून इस तरह की छूट की अनुमति नहीं देता। 

2022 एशियन गेम्स में क्रिकेट की एंट्री, BCCI को पत्र लिखेगा IOC

संयोग से फार्मूला वन रेस के भारत से हटने के कारणों में से कर में छूट मिलना सबसे अहम मुद्दा था। वैश्विक संस्था और खेल के सबसे अमीर सदस्य बोर्ड के बीच यह मुद्दा अब भी कायम है और हाल में आईसीसी की तिमाही बैठक में भी इस पर चर्चा हुई थी। 

पता चला है कि आईसीसी चेयरमैन शंशाक मनोहर ने बीसीसीआई से कहा कि इसके नियमों के अनुसार अगर उसे कर में छूट नहीं मिलती है तो भारतीय बोर्ड को कर का दायित्व उठाना होगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, मनोहर ने स्पष्ट रूप से कहा कि कर में छूट के बारे में बीसीसीआई को फैसला करने की जरूरत है। 

बजरंग पूनिया ने अभिनंदन को समर्पित किया स्वर्ण पदक, विनेश ने भी जीता रजत

उन्होंने कहा, यह कर के नियमों से संबंधित है और यह समय के बाद बदल भी सकते हैं तो बीसीसीआई को लगता है कि समझदारी आम चुनावों के खत्म होने तक इंतजार करने में ही होगी और इसके बाद ही फैसला किया जयेगा। ’’ 

अधिकारी ने कहा, अनुबंध में ऐसी भी धारा है कि जिसमें अगर मेजबान देश के पास कर में छूट का नियम नहीं है तो प्रायोजकों को भी कर की जिम्मेदारी उठाने के लिये कहा जा सकता है। इसलिये बीसीसीआई अपने अधिकार के अंतर्गत विभिन्न प्रायोजकों को इस भार को उठाने को कह सकता है। 

BCCI के पत्र पर ICC ने दिया जवाब, भारत-पाक मैच की अटकलों पर लगा विराम!

जब सीओए प्रमुख विनोद राय से इस मुद्दे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, कर के नियम काफी पेचीदा हैं। मैं इस मुद्दे पर तभी टिप्पणी करूंगा जब मुझे इसके बारे में सारी जानकारी होगी। हालांकि मुझे नहीं लगता कि इस मुद्दे को निपटाया जा सकता है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.