Tuesday, Dec 12, 2023
-->
india-s-good-start-by-defeating-bangladesh-in-world-under-16-chess-olympiad

विश्व अंडर-16 शतरंज ओलम्पियाड-2017 में बांग्लादेश को हराकर भारत ने की अच्छी शुरुआत

  • Updated on 12/12/2017

नई दिल्ली/निकलेश जैन। विश्व अंडर-16 शतरंज ओलिम्पियाड-2017 का उद्घाटन भारतीय परम्परा के अनुरूप हुआ, जिसने सबका मन मोह लिया। असल के हाथी, घोड़े और ऊंट की मौजूदगी ने दुनिया के 25 देशों के उपस्थिति में यह अहसास कराया की भारत में कैसे इस खेल का जन्म हुआ होगा।

टेस्ट में अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा भारत

खैर बात करें भारतीय टीम की तो वैसे तो भारत की मुख्य टीम को इंडिया ग्रीन नाम दिया गया है पर मेजबान होने के नाते भारत ने अपने अन्य प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को जगह देते हुए इंडिया रैड और ब्लू को भी मैदान में उतारा है। अन्य सभी देशों में साऊथ अफ्रीका, केन्या और नेपाल की भी ए और बी टीमें भाग ले रही हैं। आज टॉप सीड भारत-ए (इंडिया ग्रीन) टीम ने बंगलादेश की टीम को 3.5-0.5 के अंतर से पराजित करते हुए अच्छी शुरूआत की।

 भारत की ओर से पहले बोर्ड पर खेलते हुए ग्रांड मास्टर आर्यन चोपड़ा ने बंगलादेश के कप्तान मोहम्मद फेहाद रहमान से ड्रॉ खेला, जबकि नन्हे सम्राट प्रग्गानंधा ने सुब्रोतो विस्वाश, पी. इनयान ने नएम हक को तो आर. वैशाली ने नोशीन अंजुम को पराजित किया। भारत-बी (इंडिया रैड) ने ऑस्ट्रेलिया को 3.5-0.5 से पराजित कर विजयी अभियान की शुरूआत की।

टीम की ओर से अभिजीत सरकार, मित्रबा गुहा, अर्जुन एरगासी ने जीत दर्ज की जबकि एस. जयकुमार ने ड्रॉ खेला। इंडिया-सी (इंडिया ब्लू) की बात करें तो उन्होंने थाईलैंड को भी 3.5-0.5 के अंतर से ही पराजित किया। इस जीत में भारत की ओर कुशाग्र मोहन, राहुल श्रीवास्तव और अरोण्यक घोष ने जीत दर्ज की तो राकेश जेना ने ड्रॉ खेला।

 एक-दूजे के हुए #Virushka, 21 को दिल्ली और 26 को मुंबई में रखेंगे रिसेप्शन

अन्य प्रमुख टीमों में रूस ने ईराक को 4-0 से, ईरान ने इंडोनेशिया को 3.5-0.5 से, अर्मेनिया ने श्रीलंका को 4-0 से, उज्बेकिस्तान ने साऊथ अफ्रीका को 4-0 से, तो तुर्की ने नेपाल को 3-1 से पराजय का स्वाद चखाया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.