Tuesday, Oct 03, 2023
-->
india-won-second-odi-match-against-australia

INDvsAUS: वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को धोया

  • Updated on 3/5/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला आज नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हरा दिया है और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कंगारु टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

AUS 242-all out (49.3 Ovs)

 

IND 250-all out (48.2 Ovs)

विश्व कप से पहले भारत को अब सिर्फ चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और खेलने हैं और ऐसे में मेजबान टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए दो उपलब्ध स्थानों पर खिलाडिय़ों को चुनने की कोशिश करेगी जबकि बाकी खिलाडिय़ों का चुना जाना लगभग तय है। 

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैदराबाद में विफल रहे लेकिन उन्हें एक और मौका दिए जाने की उम्मीद है। ऐसे में लोकेश राहुल के खेलने की संभावना कम है लेकिन अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।उप कप्तान रोहित शर्मा किसी भी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम हैं और कप्तान कोहली के साथ उनकी जोड़ी शानदार है। कोहली ने पहले वनडे में 44 रन बनाए थे।     

2022 एशियन गेम्स में क्रिकेट की एंट्री, BCCI को पत्र लिखेगा IOC

भारत:

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबति रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया:

उस्मान ख्वाजा, एरॉन फिंच (कप्तान), शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, नाथन लियोन, एडम जांपा.

View image on Twitter

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.