Thursday, Jun 01, 2023
-->
india-won-the-odi-series-beat-south-africa-in-the-third-odi

भारत ने जीती वनडे सीरीज, तीसरे ODI में दक्षिण अफ्रीका को दी मात 

  • Updated on 10/11/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है। तीसरे वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मात दे दी है। दिल्ली खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाजों ने आज खूब दमखम दिखाया। युवा गेंदबाजों ने 27.1 ओवर में द. अफ्रीका की पूरी टीम को 99 रनों पर ऑल आउट कर दिया। 

धर्मांतरण शपथ मामला: पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से दिल्ली पुलिस की पूछताछ

  •  

वाशिंगटन सुंदर 2, मोहम्मद सिराज 2, शहबाज अहमद 2 और कुलदीप यादव के खाते में 4 विकेट गए। कुलदीप यादव ने 4.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 1 मेडन डाला और 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता और पहले दक्षिण अफ्रीका को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 99 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस तरह भारत को जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए। गिल ने 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। 

चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ ठाकरे गुट ने दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई गुहार

कप्तान शिखर धवन सिर्फ 8 रन का ही योगदान दे सकें। वही ईशान किशन भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। बाद में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। आज के मुकाबले में भी श्रेयस अय्यर काफी लय में नजर आ रहे थे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.