नई दिल्ली/शशांक याज्ञनिक। इंडियन प्रीमियर लीग-11 (आईपीएल) की धमाकेदार शुरुआत के बाद आज दूसरे दिन सुपर संडे में दो मुकाबले होने वाले हैं। पहला मुकाबला शाम 4 बजे से किंग्स XI पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा। वहीं कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स आमने सामने होंगी।
शाम 4 बजे से होगा पहला मैच-
किंग्स बनाम डेयरडेविल्स- पहले मैच में किंग्स XI पंजाब के पास होम ग्राउंड का ऐडवांटेज होगा। पंजाब और दिल्ली दोनों ही ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अब तक खिताब पर कब्जा नहीं किया। वहीं इस सीजन में दोनों ही टीमों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद की जा रही है। पंजाब की टीम में टी-20 क्रिकेट के काफी महारथी शामिल हैं। पंजाब के पास पारी की शुरुआत करने के लिए धमाकेदार ओपनर्स के रूप में क्रिस गेल, एरॉन फिंच और केएल राहुल हैं तो मिडल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए अनुभवी युवराज सिंह और टी-20 स्पेशलिस्ट डेविड मिलर जैसे घातक बल्लेबाज हैं जो अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं टीम का गेंदबाजी खेमा तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को छोड़कर अनुभवहीन दिखाई देता है। टीम के स्पिंन डिपार्टमैंट की बात करें तो अफगानिस्तान के 17 वर्षी मुजीब उर रहमान को अनुभवी अशिवन और अक्षर पटेल के साथ शामिल किया गया है।
IPL-11: देखिए किस तरह से धोनी ने थीम सौंग पर लगाए ठुमके
दिल्ली डेयरडेविल्स ने दो बार कोलकाता को विजेता बनाने वाले गौतम गंभीर को कप्तान के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है। इसी वजह से सारे फैंस दिल्ली से इस सीजन अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। अगर दिल्ली की टीम की बात की जाए तो इसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ आपको युवाओं का जोश भी दिखने को मिलेगा। एक तरफ जहां दिल्ली की टीम में गंभीर, ग्लेन मैक्सवैल, जेसन रॉय, कॉलिन मुनरो और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं दूसरी तरफ अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनजोत कालरा और पृथ्वी शॉ के साथ और ऋषभ पंत जैसे में युवा विस्पोटक बल्लेबाज शामिल हैं। टीम का गेंदबाजी खेमा पंजाब की टीम से ज्यादा मजबूत दिखाई देता है। टीम में कगिसो राबाडा के साथ ऑल-राउंडर क्रिस मॉरिस गेंदबाजी की शुरुआत करे सकते हैं। वहीं स्पिंनर्स में लेग स्पिंनर अमित मिश्रा और शाबाज नदीम टीम को विकेट दिलाने में अहम योगदान देंगे।
रात 8 बजे से होगा दूसरे मैच-
कोलकाता नाईट राइडर्स- इस मैच में होम ग्राउंड ऐडवांटेज केकेआर पास होगा। कोलकाता की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पिछले सात सालों से टीम के कप्तान रहे गौतम गंभीर की जगह दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाया गया है। टीम के बल्लेबाजी खेमें में ऑल राउंडर सुनील नरेन के साथ क्रिस लिंन की धामाकेदार शुरुआत एक बार फिर देखने को मिल सकती है। साथ ही इस साल टीम में अंडर-19 विश्व कप में शतक लगाने वाले शुभमन गिल को भी शामिल किया गया है। वहीं दिनेश कार्तिक, रिंकु सिंह, नितीश राना, रॉबिन उथप्पा और ऑल राउंडर आंध्रे रसल टीम की बल्लेबाजी को और ज्यादा मजबुती देंगे। साथ ही तेज गेंदबाजी में मिचेल जॉनसन, विनय कुमार गेंदबाजी की शुरुआत करे सकते है तो स्पिंन खेमे में चाइना मेन गेंदाबाज कुलदीप यादव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जाएगी।
IPL-11: फिर दिखा युवराज का जलवा, खेली 125 रनों की नाबाद पारी
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर- आरसीबी हर बार की तरह मजबूत बैटिंग लाईन अप के साथ उतक सकती है । कप्तान विराट कोहली और क्वंटन डी कॉक या पार्थिव पटेल को टीम की पारी को शुरुआत करते देखा जा सकता है। साथ ही एबी डिविलियर्स, ब्रैनडन मैक्कूल और नेथन कॉल्टर नाइल जैसे धूआंदार बल्लेबाज मिडल ऑर्डर को मजबूती देंगे हैं। वहीं तेज गेंदबाजी में उमेश यादव और टिम साउदी का अनुभव काम आ सकता है तो स्पिंन गेंदबाजी में युजवेंद्रे चहल और वॉशिंगचल सुंदर एक बार फिर कमाल दिखा सकते हैं।
इन दोनों मैचों के लिहाज से आज का दिन क्रिकेट फैंस के लिए काफी रोमांचक होगा।
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर...
मायावती ने मोदी सरकार की गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज
गलती या घोटाला: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आए 820 करोड़...
एनसीआरबी आकड़े : अपहरण के मामलों में भाजपा शासित यूपी रहा शीर्ष पर
बिहार : मानहानि के मामले में राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को एक साल...
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया