Tuesday, Jun 06, 2023
-->
ipl-2020-cricket-sports-rcb-ipl-kings-xi-punjab-sobhnt

RCB के स्पिनरों को देखकर सीख ली : अश्विन

  • Updated on 10/16/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के स्पिनर मुरूगन अश्विन ने कहा कि सही लेंथ पर गेंदबाजी करने से वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल रहे और इसकी सीख उन्हें पिछले मैच में अपनी इस प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों को देखकर ही मिली।      

अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा आईपीएल से बाहर, विकल्प की तलाश में दिल्ली कैपिटल्स

अश्विन ने दिए 23 रन
अश्विन ने खतरनाक आरोन फिंच और वाशिंगटन सुंदर के विकेट लिये तथा चार ओवर में केवल 23 रन दिये। किंग्स इलेवन ने गुरुवार को खेला गया यह मैच आठ विकेट से जीता। इस 30 वर्षीय गेंदबाज ने आरसीबी की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 82 रन से जीत के दौरान युजवेंद्र चहल और सुदंर की गेंदबाजी का विश्लेषण किया जिससे उन्हें शारजाह के अपेक्षाकृत छोटे मैदान पर सही लेंथ हासिल करने में मदद मिली।        

IPL 2020 RCBVsKKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया, 82 रनों से दी मात

सुंदर ने 20 रन दिए
अश्विन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गेंद बल्ले पर थोड़ा रुककर आ रही थी। यह सहीं लेंथ पर गेंद करने से जुड़ा था। आरसीबी ने जो पिछला मैच खेला था मैंने उसे देखा था। मैंने इस पर गौर किया था उनके स्पिनर किस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं। मैंने उससे सीख ली। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सही लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था और जितना संभव हो दोनों तरफ टर्न करना चाहता था। चहल ने केकेआर के खिलाफ मैच में चार ओवर में 12 जबकि सुंदर ने 20 रन दिये थे। अश्विन ने कहा कि छोटे मैदान पर गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण है।       

शशांक मनोहर की जगह ICC के नए चेयरमैन चुनने की कवायद शुरू

लगातार सही लाइन में गेंद करना मुश्किल
उन्होंने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण है और आपको इसे स्वीकार करना होगा। आपको इससे तालमेल बिठाना होगा और हमने अभ्यास में ऐसा ही किया। आरसीबी के आलराउंडर क्रिस मौरिस ने भी अपने कप्तान विराट कोहली की तरह कहा कि दायें और बायें हाथ का संयोजन बनाकर लेग स्पिनरों का सामना करने के उद्देश्य से ही एबी डिविलियर्स को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजा गया। उन्होंने कहा कि दायें और बायें हाथ के बल्लेबाज की क्रीज पर मौजूदगी से लगातार सही लाइन से गेंद करना मुश्किल होता है। आखिर में विकेट धीमा पड़ता जा रहा था। हमें लगा कि हमने पर्याप्त रन बनाये हैं लेकिन हमने कुछ आसान चौके दिये। हमारी रणनीति थोड़ा गलत साबित हुई लेकिन तब भी हमने मैच आखिरी गेंद तक खींचा।  

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.