Saturday, Sep 23, 2023
-->
kings xi punjab wins match by 8 wickets ipl 2020 31st match rcbvskxip updates aljwnt

IPL 2020 RCBVsKXIP: किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दी मात, 8 विकेट से मैच जीता

  • Updated on 10/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आईपीएल 2020 (IPL 2020) का 31वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच शारजाह स्टेडियम में खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 172 रनों का टारगेट दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया है।

Updates :

  • 20 ओवर का पूरा हुआ मैच, किंग्स इलेवन पंजाब ने ये मैच 8 विकेट से जीता
  • KXIP को लगा दूसरा झटका, क्रिस गेल हुए आउट
  • 19 ओवर के बाद स्कोर 170/1, जीत के लिए 2 रन की जरूरत
  • 18 ओवर के बाद KXIP का स्कोर 165/1
  • क्रिस गेल ने जमाया अर्धशतक
  • 17 ओवर के बाद स्कोर 161/1
  • 16 ओवर के बाद KXIP का स्कोर 146/1
  • राहुल ने पूरा किया अर्धशतक
  • 15 ओवर हुए पूरे, स्कोर 126/1
  • 14 ओवर के बाद KXIP का स्कोर 123/1
  • 13 ओवर के बाद स्कोर 119/1
  • 12 ओवर के बाद KXIP का स्कोर 103/1
  • KXIP ने पूरा किया शतक
  • 11 ओवर के बाद स्कोर 88/1
  • 10 ओवर का खेल हुआ पूरा, स्कोर 84/1
  • 9 ओवर के बाद स्कोर 82/1
  • 8 ओवर के बाद स्कोर 78/1
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने खोया पहला विकेट, मयंक 45 रन बनाकर आउट
  • 7 ओवर के बाद स्कोर हुआ 65/0
  • 6 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 56/0
  • 5 ओवर के बाद स्कोर 46/0
  • 4 ओवर के बाद KXIP का स्कोर 33/0
  • 3 ओवर के बाद स्कोर हुआ 18/0
  • 2 ओवर के बाद स्कोर 5/0
  • 1 ओवर के बाद KXIP का स्कोर 1/0
  • किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से ओपनिंग करने के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर उतरे
  • किंग्स इलेवन पंजाब को मिला 172 रनों का टारगेट
  • 20 ओवर का खेल हुआ पूरा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए 171/6 रन
  • 19 ओवर के बाद RCB का स्कोर 147/6
  • 18 ओवर के बाद स्कोर 137/6
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगा छठा झटका, कप्तान कोहली 48 रन बनाकर आउट
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 5वां विकेट गिरा, डिविलियर्स 2 रन बनाकर आउट
  • 17 ओवर के बाद RCB का स्कोर 133/4
  • 16 ओवर के बाद स्कोर 127/4
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का चौथा विकेट गिरा, दुबे आउट
  • 15 ओवर का खेल पूरा होने पर स्कोर 122/3
  • 14 ओवर के बाद स्कोर हुआ 103/3
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पूरा किया अपना शतक
  • 13 ओवर के बाद स्कोर 97/3
  • 12 ओवर के बाद RCB का स्कोर 94/3
  • 11 ओवर के बाद स्कोर हुआ 89/3
  • क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगा तीसरा झटका, वाशिंगटन सुंदर हुए आउट
  • 10 ओवर का खेल पूरा, स्कोर 83/2
  • 9 ओवर के बाद स्कोर 75/2
  • 8 ओवर के बाद RCB का स्कोर हुआ 71/2
  • 7 ओवर के बाद स्कोर हुआ 63/2
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खोया दूसरा विकेट, फिंच 20 रन बनाकर आउट
  • 6 ओवर के बाद स्कोर हुआ 57/1
  • विराट कोहली और फिंच क्रीज पर कर रहे बल्लेबाजी
  • 4 ओवर के बाद RCB का स्कोर 38/0
  • 3 ओवर के बाद स्कोर हुआ 27/0
  • 5 ओवर का खेल पूरा, स्कोर 49/1
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगा पहला झटका, पडिकल आउट
  • 2 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 18/0
  • फिंच और पाडिक्कल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से की ओपनिंग
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हो रहा टॉस
  • मैच भारतीय समयानुसार शाम को 7:30 बजे शुरू होगा।

टीमें :

- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली,
मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदास पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु
उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा।

- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, ईशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलोजेन, सिमरन सिंह।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.