Tuesday, Mar 21, 2023
-->
kkr losses match to rcb in ipl 2020 aljwnt

IPL 2020 RCBVsKKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया, 82 रनों से दी मात

  • Updated on 10/12/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का 28वां मुकाबला आज शारजाह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 195 रनों का लक्ष्य दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स 112 रन ही बना पाई और ये मैच हार गई।

Updates:

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 82 रनों से दी मात
  • 19वें ओवर के बाद KKR का स्कोर हुआ 108/9
  • KKR ने खोया अपना नौवां विकेट, कमलेश नागरकोटी हुए आउट
  • 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 104/8
  • 17 ओवर के बाद स्कोर 99/8
  • KKR को लगा आठवां झटका, राहुल त्रिपाठी 16 रनों पर आउट
  • 16 ओवर के बाद स्कोर हुआ 95/7
  • 15 ओवर के बाद स्कोर हुआ 90/7
  • KKR को एक और बड़ा झटका, पैट कमिंस 1 रन बनाकर कैच आउट
  • 14 ओवर के बाद KKR का स्कोर 86/6
  • KKR ने खोया छठा विकेट, आंद्रे रसेल कैच आउट
  • 13 ओवर तक स्कोर 71/5
  • 12 ओवर के बाद KKR का स्कोर 69/5
  • 11 ओवर तक KKR ने बनाए 64/4 स्कोर
  • KKR ने खोया पांचवा विकेट, इयोन मोर्गन 8 रन बनाकर आउट
  • KKR को चौथा बड़ा झटका, दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर बोल्ड
  • 10 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर स्कोर 61/3
  • KKR ने खोया तीसरा विकेट, शुभमन गिल रन आउट
  • 9 ओवर के बाद स्कोर 54/2
  • 8 ओवर के बाद KKR का स्कोर 51/2
  • 7 ओवर पूरे होने पर KKR का स्कोर 46/1
  • 6 ओवर के बाद स्कोर 43/1 पहुंचा
  • 5 ओवर के बाद KKR का स्कोर 39/1
  • KKR ने खोया अपना पहला विकेट, बैंटन 8 रन बनाकर हुए आउट
  • 4 ओवर पूरे होने तक 4 स्कोर 23/1
  • KKR की धीमी शुरुआत, 3 ओवर के बाद स्कोर 16/0
  • 2 ओवर के बाद KKR का स्कोर 12/0
  • KKR ने आपनिंग के लिए टॉम बैंटन और शुभमन को क्रीज पर उतारा है। पहला ओवर खत्म होने के बाद स्कोर 7/0
  • 20 ओवर का खेल पूरा, RCB ने 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 194 रन
  • 19 ओवर के बाद स्कोर हुआ 177/2
  • 18 ओवर के बाद RCB का स्कोर 165/2
  • RCB ने पूरे किए अपने 150 रन, डिविलियर्स ने 23 गेंदोंं में बनाया अर्धशतक
  • 17 ओवर का खेल पूरा, स्कोर 148/2
  • 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 129/2
  • आरसीबी ने लगाया शतक
  • 13 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 99/2
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खोया अपना दूसरा विकेट, फिंच 47 रन बनाकर आउट, स्कोर 94/2
  • 12 ओवर का खेल हुआ पूरा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हुआ स्कोर 90/1
  • 11 ओवर के बाद स्कोर 86/1 पर पहुंचा
  • 10 ओवर होने के बाद RCB का स्कोर 78/1
  • नौवें ओवर के बाद RCB का स्कोर 72/1
  • आठवें ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 69/1
  • पाडिक्कल के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 8वें ओवर में पहला विकेट गिरा, पाडिक्कल 32 रन बनाकर आउट, स्कोर 67/1
  • सात ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 58/0
  • 6 ओवर के बाद 47/0 पर पहुंचा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर
  • पांच ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 41/0
  • चौथे ओवर के बाद स्कोर 37/0
  • तीसरे ओवर के बाद 27/0 पर पहुंचा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर
  • दूसरे ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 19/0
  • पहले ओवर के बाद स्कोर 8/0
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से एरोन फिंच और देवदत्त पाडिक्कल ने पारी की शुरुआत
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हो रहा टॉस

टीमें:
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) :-

दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुभमन गिल, सुनील नरेन, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी, संदीप वॉरियर, राहुल त्रिपाठी, सिद्धेश लाड, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन, प्रिसिध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन, रिंकू सिंह, अली खान, टॉम बैंटन, मणिमरन सिद्धार्थ।

- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) :-
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पाॢथव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जंपा।

comments

.
.
.
.
.