नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज आईपीएल (IPL) के 13 वां सीजन का 34 वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली को जीत मिली है। दिल्ली ने चेन्नई को 5 विकेट से मात दी है। इस मैच ने शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। यह मैच महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग (CSK) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कफ्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच हो रहा है। फिलहाल मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी को चुनी है। चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन और डु प्लेसिस ने शानदार शुरुआत दी है। चेन्नई ने 20 ओवर में दिल्ली को 180 रन का टारगेट दिया है।
अब इसके बाद दिल्ली ने अपना खेल खेलना शुरु कर दिया है। दिल्ली की ओपनिंग अच्छी नहीं रही है। और टीम को शुरुआत में ही 2 बड़े झटकों को सामना करना पड़ा है। शुरुआती 5 ओवर खत्म होने से पहले दिल्ली के दोनों ओपनर आउट हो चुके हैं। फिलहाल शिखर धवन मैदान पर अच्छा खेल रहे हैं। दूसरी तरफ दिल्ली के कफ्तान श्रेयस भी जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।
IPL 2020: दिनेश कार्तिक ने KKR की कप्तानी छोड़ी, इयोन मोर्गन ने संभाला जिम्मा
शुरुआती झटके जल्दी लगने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने बाद में अपनी पारी संभाल ली है। फिलहाल टीम ने 9 ओवर में 72 रन बना लिए हैं। मगर फिर भी अभी रन रेट कम ही चल रहा है। शिखर धवन और श्रेयस अय्यर मैदान में डटे हुए हैं।और धीरे-धीरे अपने स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं। दिल्ली को जीत के लिए अभी 61 गेंदों में 105 रन की आवश्यकता है।
Match 34. 11.3: WICKET! S Iyer (23) is out, c Faf du Plessis b Dwayne Bravo, 94/3 https://t.co/GAi9ISC25F #DCvCSK #Dream11IPL #IPL2020 — IndianPremierLeague (@IPL) October 17, 2020
Match 34. 11.3: WICKET! S Iyer (23) is out, c Faf du Plessis b Dwayne Bravo, 94/3 https://t.co/GAi9ISC25F #DCvCSK #Dream11IPL #IPL2020
दिल्ली के कफ्तान श्रेयस अय्यर के आउट होने से दिल्ली को बड़ा झटका लगा है वह 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वह शिखर धवन के साथ अच्छा खेल रहे थे। दिल्ली को अभी भी 34 गेंद में 59 रन की आवश्यकता है टीमें इस प्रकार हैं -
चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबति रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवीद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।
दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटमायर, कैगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्तजे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
भारत किसी दबाव, गलत विमर्श से प्रभावित नहीं होता: विदेश मंत्री जयशंकर
गोवा से पुर्तगाली शासन के निशान मिटाने की जरूरतः मुख्यमंत्री सावंत
RBI ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा, वृद्धि दर के अनुमान में भी...
रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार...
LG और AAP सरकार में IP यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस के उद्घाटन को लेकर...
मोदी सरकार के भरोसे पर मान गए पहलवान, 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित
RBI ने 8 और कंपनियों को विदेशी मुद्रा कारोबार की सतर्कता सूची में रखा
समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने वाले आदेश को CBI ने...
Meta ने भारत में शुरू की 699 रुपये प्रति महीने में वेरिफाइड अकाउंट...
ICICI बैंक के बोर्ड ने चंदा कोचर को अभियोजित करने की दी मंजूरी : CBI