Wednesday, Jun 07, 2023
-->

हरारे मैच: जिम्बाब्वे ने भारत के सामने रखा 124 रनों का लक्ष्य

  • Updated on 6/15/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल):  भ्रमणकारी टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज़ के तीसरे और आखिरी वन-डे मैच में भी मेजबान ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाजी धराशायी हो गई। मेजबान जिम्बाब्वे ने भारत को रनों का 123 लक्ष्य दिया। जवाब में भारत को अब 124 रनों बनाना होगा। वहीं, भारत की ओर से बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।

 मसाकाद्जा (8), चिभाभा (27), सिबांडा (38), टिमिसेन मरुमा (17), मैल्कम वॉलर (8), एल्टन चिगुम्बुरा (0), रिचमंड मुटुम्बामी (4), ग्रेम क्रेमर (0), टवान्दा मुपारिवा (1)  रन बनाकर आउट हुए। 

वहीं, जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत सीरीज में 2-0 से आगे है और उसका इरादा इस मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने का रहेगा।

भारत से मिली हार से आहत हुए जिम्बाब्वे कोच, कहा-फांसी लगा लूं

फैज फजल को करूण नायर की जगह टीम में शामिल किया गया है। फजल का यह अंतरराष्ट्रीय पदार्पण है। जिम्बाब्वे ने टीम में पांच बदलाव किए हैं। मैल्कम वॉलर, तिमिकेन मारूमा, टी. मुपारिवा, नेविल मादजिवा और डॉनल्ड तिरिपानो को इस मैच में मौका मिला है।

अब पर्दे पर दिखेगी हॉकी के जादूगर की कहानी, वरुण बनेंगे मेजर ध्यानचंद

भारतीय टीम यदि बुधवार को जीत दर्ज करती है तो यह 2013 और 2015 के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ उसका लगातार तीसरा क्लीन स्वीप होगा।धोनी की कप्तानी वाली युवा और कई गैर-अनुभवी खिलाडिय़ों से सजी टीम ने अब तक पिछले दोनों मैचों में बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है। हालांकि सबसे सफल गेंदबाजों को कहा जा सकता है जिसमें दोनों ही मुकाबलों में हर गेंदबाज ने विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की। कप्तान ने दूसरे मैच की जीत के बाद भी श्रेय गेंदबाजों को दिया था

टीमें -

भारत : केएल राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन, युजवेंद्र चहल।

जिम्बाब्वे : हेमिल्टन मसाकाद्‍जा, चामू चिभाभा, वूसी सिबांडा, तिमिकेन मारूमा, मैल्कम वॉलर, एल्टन चिगुम्बूरा, रिचमंड मुटुम्बामी, ग्रीम क्रेमर (कप्तान), नेविल मादजिवा, टी. मुपारिवा, डॉनल्ड तिरिपानो।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.