Wednesday, Mar 22, 2023
-->
mumbai gives easy target of 153 to kolkata  djsgnt

IPL 2021 : कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में MI ने 10 रनों से हराया

  • Updated on 4/14/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या की शानदार फिरकी गेंदबाजी के दम पर 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आई.पी.एल.) मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (के.के.आर.) को 10 रन से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की। के.के.आर. को आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 31 रन चाहिए थे और 6 विकेट बचे हुए थे लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने उनके जबड़े से जीत को छीन लिया। 

राहुल चाहर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं क्रुणाल ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्चकर 1 विकेट चटकाया। ट्रेंट बोल्ट ने भी आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन दिए। आंद्रे रसेल के आखिरी ओवरों में 5 विकेट लिए जिससे मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रन पर ऑलआऊट हो गई। नीतिश राणा और शुभमन गिल की पहले विकेट के लिए 72 रन की सांझेदारी के बाद भी के.के.आर. की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन ही बना सकी। 

के.के.आर. को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन क्रीज पर दिनेश काॢतक और रसेल की मौजूदगी के बाद भी बुमराह ने सिर्फ 4 रन दिए। बोल्ट ने आखिरी ओवर में लगातार 2 गेंदों पर रसेल और पैट कमिंस को आऊट कर मुंबई इंडियंस की जीत सुनिश्चित कर दी। रसेल ने 15 गेंद में 9 रन बनाए जबकि कमिंस खाता खोले बगैर आऊट हुए। काॢतक 11 गेंद में 8 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल चाहर को उनकी शानदारी गेंदबाजी के लिए ‘मैच ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया गया।

comments

.
.
.
.
.