नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या की शानदार फिरकी गेंदबाजी के दम पर 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आई.पी.एल.) मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (के.के.आर.) को 10 रन से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की। के.के.आर. को आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 31 रन चाहिए थे और 6 विकेट बचे हुए थे लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने उनके जबड़े से जीत को छीन लिया।
राहुल चाहर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं क्रुणाल ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्चकर 1 विकेट चटकाया। ट्रेंट बोल्ट ने भी आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन दिए। आंद्रे रसेल के आखिरी ओवरों में 5 विकेट लिए जिससे मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रन पर ऑलआऊट हो गई। नीतिश राणा और शुभमन गिल की पहले विकेट के लिए 72 रन की सांझेदारी के बाद भी के.के.आर. की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन ही बना सकी।
के.के.आर. को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन क्रीज पर दिनेश काॢतक और रसेल की मौजूदगी के बाद भी बुमराह ने सिर्फ 4 रन दिए। बोल्ट ने आखिरी ओवर में लगातार 2 गेंदों पर रसेल और पैट कमिंस को आऊट कर मुंबई इंडियंस की जीत सुनिश्चित कर दी। रसेल ने 15 गेंद में 9 रन बनाए जबकि कमिंस खाता खोले बगैर आऊट हुए। काॢतक 11 गेंद में 8 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल चाहर को उनकी शानदारी गेंदबाजी के लिए ‘मैच ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया गया।
शराब घोटालाः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया 14 दिन की न्यायिक...
गृहमंत्री ने LOC के निकट माता शारदा देवी मंदिर का उद्घाटन किया
Ind vs Aus 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत, स्कोर 50 रन के पार
OTT पर छाई शाहरुख की 'पठान', Deleted सीन्स को देख खुशी के झूम उठे...
एक बार फिर Kangana ने दिलजीत दोसांझ पर साधा निशाना, जेल जाने की दी...
दिल्ली के वित्त मंत्री ने 2023-24 के लिए पेश किया 78,800 करोड़ का बजट
दिल्ली बजट: केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के कामों को दोगुनी गति से...
नव संवत्सर 2080: आकाशीय मंत्रिमंडल में कमाल दिखाएगा दो मित्रों का मेल
PM मोदी ने नव संवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह की बधाई...
दिल्ली में PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगे, करीब सौ प्राथमिकी दर्ज