नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कफ्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) का एक ट्रक से एक्सीडेंट हो गया है। यह एक्सीडेंट पाकिस्तान के शहर लहौर में हुआ। हादसा जब हुआ जब शोएब एक घरेलू मैच में हिस्सा लेकर वापस आ रहे थे। बताया जा रहा है कि शोएब की कार वापस आते हुए तेज रफ्तार होने के कारण असंतुलित हो गई और रोड के साइड में खड़े ट्रक में जा टकराई। इस हादसे में शोएब के कोई चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं जबकि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, 'दादा' ने स्वास्थ्य को लेकर कही ये बात
Shoaib Malik perfectly fine, Car accident but thank God he is fine, Car badly damaged. pic.twitter.com/iU4NtumKxY — Abdul Ghaffar (@GhaffarDawnNews) January 10, 2021
Shoaib Malik perfectly fine, Car accident but thank God he is fine, Car badly damaged. pic.twitter.com/iU4NtumKxY
बाल-बाल बचे शोएब बता दें हादसे के वक्त क्रिकेटर की कार तेज रफ्तार में थी। बताया यह भी जा रहा है कि खिलाड़ी अपने अन्य साथियों के साथ रेस लगा रहे थे। जिस कारण यह हादसा हुआ था। इस एक्सीडेंट में शोएब की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है मगर इसके बावजूद भी उन्हें कोई चोट नहीं है। खुद शोएब मलिक ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि वह पूरी तरफ से सुरक्षित हैं। उन्होंने अपने सभी चाहने वालों की दुआ के लिए शुक्रिया अदा भी किया है।
ऑस्ट्रेलिया के 338 रन के जवाब में भारत ने दो विकेट पर बनाए 96 रन सोनिया से की है शादी याद हो कि शोएब ने भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा से शादी की है। दोनों की शादी के देश में काफी चर्चाओं का महौल बन गया है। दोनों खिलाड़ियों की शादी ने भारत में काफी विवाद खड़ा किया था। कुछ लोगों ने इस शादी को लेकर नाराजगी भी जताई थी। मगर शादी के बाद भी सोनिया टेनिस भारत की तरफ से खेलती रही हैं। उन्होंने अपने बेहतर खेल से भारत को कई बार सम्मानित किया है।
मोदी सरकार ने अघोषित विदेशी संपत्ति की जांच के लिए आयकर विभाग में बनाई न्यू स्पेशल यूनिट कार रेस के दौरान हुआ हादसा गौरतलब है कि शोएब मलिक पीपुप्स ड्राफ्ट के एक कार्यक्रम से वापिस आ रहे थे। जिसके बाद यह घटना हुई है। शोएब के हादसे की बात की जानकारी मिलते ही क्रिकेटर आमिर और बाबर आजम भी अपनी स्पोट्स कार से वहां पहुंचे। वहां उन्होंने शोएब की कार का मुआयना किया। बता दें क्रिकेटर वहाब रियाज और शोएब मलिक के बीच कार रेस के दौरान यह हादसा हुआ था। जिसमें वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए थे। क्रिकेटर के साथ हुए हादसे के बाद कई बड़ी हस्तियों ने उनके स्वस्थ होने पर खुशी जताई है और भगवान का शुक्रिया अदा किया है।
इस घटना पाकिस्तान नेशनल हाई परफॉरेंस के पास हुई थी। जिसकी जानकारी बाद में मिलते ही कई लोग मौके पर पहुंचे मगर जब तक शोएब सही सलामत वहां से निकल गए थे। उनकी इस खबर के बाद पूरे पाकिस्तान में हलचल मच गई। लोग दूर दूर से उनके सेहत को लेकर चिंता में थे।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाकर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया के 338 रन के जवाब में भारत ने दो विकेट पर बनाए 96 रन
किसान ट्र्र्रैक्टर परेड में हिंसा: कई जगह इंटरनेट सर्विस बंद, अमित...
किसान ट्रैक्टर परेड में हिंसा : सोशल मीडिया में दीप सिद्धू को लेकर...
आचार्य प्रमोद का तंज- लाल किले का इतना “अपमान” तो किसी “कमजोर” PM के...
किसान ट्रैक्टर परेडः सियासी दल बोले-हिंसा के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार
हिंसा से आहत संयुक्त किसान मोर्चा ने तत्काल प्रभाव से किसान ट्रैक्टर...
दिल्ली दंगों में चर्चा में रहे कपिल मिश्रा ने योगेंद्र यादव और राकेश...
किसान ट्रैक्टर परेड : लालकिले में होता नुकसान, उससे पहले सजग हुई ASI
किसानों ने नांगलोई में मचाया बवाल, बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस ने दागे...
उग्र प्रदर्शन पर 'सयुंक्त किसान मोर्चा' ने दी सफाई- घटनाओं में...
किसान आंदोलन में भड़की हिंसा के बाद दिल्ली के कई इलाकों में आज...