Saturday, Mar 25, 2023
-->

शर्मनाक: सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को खाने से पहले मेडल दिखाने पड़े

  • Updated on 9/6/2016

Navodayatimes

नई दिल्ली (टीम डिजिटल): खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं। ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन के बाद ओलंपिक को लेकर एक टास्क फोर्स गठन की घोषणा कर दी गई। इन सबसे अलग जमीनी हकीकत सुनकर आप का सिर शर्म से झुक जाएगा।  बिहार में खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन इसी कार्यक्रम खिलाड़ियों का अपमान किया गया था।

अभिनव बिंद्रा ने लिया सन्यास, कहा खेल विज्ञान से जुड़ा कारोबार करना चाहता हूं

ये घटना 29 अगस्त की है, मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर बिहार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद डिनर की भी व्यवस्था थी। पहले तो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सर्टिफिकेट देखने के लिए कहा गया। सर्टिफिकेट देखने के बाद ही खिलाड़ियों को अंदर जाने दिया जा रहा था।

इस रेसलर के साथ ओलंपिक विजेता साक्षी लेंगी सात फेरे, जानें कहां चढ़ा इश्क परवान

इसके बाद जो हुआ वो तो और भी शर्मिंदा करने वाला था। खिलाड़ियों के सर्टिफिकेटों पर ही खाने की मार्किंग की जाने लगी। इस पर कुछ खिलाड़ियों ने विरोध भी जताया। लेकिन अधिकारियों ने इसकी परवाह नहीं की और बाहर निकल जाने फरमान सुना दिया। इस घटना को कुछ लोगों ने वीडियो में भी कैद कर लिया।

शांत सी दिखने वाली कांस्य विजेता साक्षी के अनजाने पहलू ,पढ़ें यहां

सबसे चौकाने वाली बात ये है कि इस कार्यक्रम में बिहार के खेल मंत्री शिवचंद्र राम भी मौजूद है। सवाल ये उठता है कि एक तरफ तो हम खिलाड़ियों से ओलंपिक में मेडल  की आस करते है और दूसरी तरफ उन्हे मयस्सर सम्मान भी नहीं दे पाते हैं।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.