Saturday, Dec 09, 2023
-->
rahul dravid narrated the condition of the dressing room,players started crying

सिसक- सिसक कर रोने लगे थे खिलाड़ी, द्रविड़ ने सुनाया ड्रेसिंग रूम का हाल

  • Updated on 11/20/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रलिया के विनिंग रन के साथ के भारतीय खिलाड़ियों के आखें नम हो गई थी। मोहम्मद सिराज तो मैदान में ही सिसक-सिसक के रोने लगे थे,वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी आखों  आंसू भरे ड्रेसिगं रूम में रोने लगे थे। इस दिल तोड़ देने वाली हार से हर कोई दुखी था, बाकी खिलाड़ियो ने अपने इमोशन कंट्रोल किए हुए थे। मगर जब सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो वह तो फूट-फूट कर रोने लगे कोई भी खिलांडी अपने इमोशन पर कंट्रोल नही कर पाए और रोते-टूटते दिखे। हेड कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों के इस दुख को नहीं देख पाए। मैच के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना की पूरी कहानी बताई।

वर्ल्ड कप 2023 के साथ राहुल द्रविड़ का हेड कोच के तौर पर समाप्त, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान 
द्रविड़ ने कहा 'हां, बिल्कुल, वह (रोहित शर्मा) निराश है, जैसे ड्रेसिंग रूम में कई खिलाड़ी मायूस हैं। ऐसा नहीं था, हां, उस ड्रेसिंग रूम में भावनाओं का सैलाब उमड़ रहा है। सब इमोशनल हैं। एक कोच के रूप में मेरे लिए इसे देखना बहुत मुश्किल था... क्योंकि मैं जानता हूं कि इन लोगों ने कितनी मेहनत की है, उन्होंने क्या योगदान दिया है, कितना बलिदान दिया है। तो, यह कठिन है। मेरा मतलब है, एक कोच के रूप में इसे देखना कठिन है, क्योंकि आप इन लड़कों को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। आपको यह देखने को मिलेगा कि उन्होंने कितनी कोशिश की थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.