Friday, Jun 09, 2023
-->
sachin tendulkar says world cup final deiced by another super super over england vs new zealand

तेंदुलकर ने बताया- कैसे होना चाहिए था विश्व कप फाइनल का फैसला?

  • Updated on 7/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को विश्व कप फाइनल जैसी स्थिति आने पर ‘बाउंड्री’ की संख्या के आधार पर विजेता का निर्धारण करने के बजाय एक दूसरा सुपर ओवर खेलने की वकालत की। लाड्र्स में रविवार को खेले गये फाइनल में इंग्लैंड को अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका मैच और सुपर ओवर दोनों टाई छूटे थे।  

कर्नाटक : विश्वास मत के दौरान गैरमौजूद रह सकते है बागी विधायक

तेंदुलकर ने 100एमबी से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दोनों टीमों की बाउंड्री पर विचार करने के बजाय एक अन्य सुपर ओवर से विजेता का फैसला होना चाहिए था। केवल विश्व कप फाइनल ही नहीं, प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है। जिस तरह से फुटबाल में जब टीमें अतिरिक्त समय में जाती है तो पूर्व का खेल कुछ मायने नहीं रखता। ’’     

SSC परीक्षा समिति के खर्च के लिए 10 लाख रू जमा कराने का निर्देश

तेंदुलकर से पूछा गया कि नाकआउट चरण में विश्व कप के प्रारूप में बदलाव की जरूरत है, उन्होंने कहा, ‘‘जो दो टीमें चोटी पर रहती हैं उनके लिये निश्चित तौर पर निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने के लिये कुछ होना चाहिए। ’’ 

चंद्रयान-2 : गड़बड़ी का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने की ISRO की तारीफ

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि सेमीफाइनल में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नंबर सात के बजाय नंबर पांच पर भेजा जाना चाहिए था। तेंदुलकर ने कहा, ‘‘निसंदेह, मैं धोनी को नंबर पांच पर भेजता। भारत तब जिस स्थिति में था तब वह पारी संवार सकते थे। हाॢदक छठे और काॢतक सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आ सकते थे।’’

मतदाता पहचान पत्र को #AADHAAR से जोड़ने के लिए हाई कोर्ट में याचिका

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.