Wednesday, Jun 07, 2023
-->
shane-warne-said-steve-smith-and-david-warner-would-be-more-fatal-after-the-ban

शेन वार्न बोले- प्रतिबंध के बाद भूखे शेर की तरह दहाड़ेंगे स्मिथ- वार्नर, जितवा सकते हैं विश्वकप

  • Updated on 3/6/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न ने बुधवार को कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर एक साल से प्रतिबंध झेलने के कारण उनकी रनों की भूख पहले से अधिक बढ़ सकती है और उनकी वापसी आस्ट्रेलिया की टीम को विश्व कप जिता सकती है। 

गेंद से छेड़छाड़ के कारण इन दोनों स्टार खिलाडिय़ों के राज्य और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर लगा एक साल का प्रतिबंध इस महीने समाप्त हो रहा है और इस साल इंग्लैंड में विश्व कप खिताब की रक्षा के अभियान के लिए इन दोनों को आस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिल सकती है। 

दूसरे मैच के हीरो विजय शंकर ने विश्वकप में अपने चयन को लेकर कही ये बड़ी बात

इन दोनों ही खिलाडिय़ों की हाल में कोहनी की सर्जरी हुई और अब यह देखना होगा कि वे वापसी करते हुए वैश्विक स्तर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि इंग्लैंड में उनके लिए चीजें आसान नहीं होने वाली। वार्न को हालांकि कोई संदेह नहीं है कि ये दोनों अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और इन्हें ब्रेक से फायदा ही होगा।

कोहली की पारी से टीम इंडिया ने बनाया विराट रिकॉर्ड, भारत ने लगाया जीत का पांचवां शतक

 वार्न यह बात अपने अनुभव से कह रहे हैं। इस दिग्गज स्पिनर को भी 2003 में प्रतिबंधित दवाओं के लिए पाजीटिव पाए जाने पर निलंबित किया था। कई लोगों ने कहा कि वह फिर वापसी नहीं कर पाएंगे लेकिन वार्न ने जोरदार वापसी की और कई साल तक शीर्ष स्तर पर खेले। वार्न ने फाक्स स्पोटर्स से कहा, कई बार जब आपको ब्रेक के लिए बाध्य किया जाता है- जैसा मेरे साथ हुआ, मुझे 12 महीने बाहर रहना पड़ा- इसका मतलब होता है कि आप तरोताजा हो जाते हो।’’ 

कोहली ने माना, धोनी- रोहित ने बनाया था भारत की जीत का प्लान, इस तरह पलट गया पासा      

उन्होंने कहा, आपका दिमाग तरोताजा हो जाता है, आपकी भूख बढ़ जाती है और आप महसूस करते हो कि क्रिकेट आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है।वार्न ने कहा, यही कारण है कि मैं कह रहा हूं कि आस्ट्रेलिया विश्व कप जीत सकता है। वे सीधे वापसी करेंगे, वे भूखे होंगे। वह शुरुआती कुछ मैचों में नर्वस होंगे लेकिन यह उनके लिए अच्छा होगा।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.