Saturday, Sep 30, 2023
-->
shikhar-dhawan-said-being-away-from-pandya-has-affected-the-balance-of-the-team

शिखर धवन ने कहा, पांड्या के बाहर होने से टीम के संतुलन पर पड़ा है गहरा असर

  • Updated on 1/17/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का कहना है कि हार्दिक पांड्या के ना होने से टीम का संतुलन खराब हुआ है। टीम के संतुलन को बनाए रखने के लिए पांड्या का टीम में होना जरुरी है। 

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। जिसे जीतकर भारतीय टीम कंगारु धरती में पहली बार एकदिवसीय सीरीज जीतकर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी।  

IND vs AUS: निर्णायक मुकाबले के लिए कंगारु टीम ने किए 2 बड़े बदलाव, ये खिलाड़ी होंगे शामिल

पहले दो मुकाबले में खलील अहमद और मोहम्मद सिराज के नाकाम रहने से टीम संयोजन में बदलाव जरुरी है। धवन ने दोनों युवा तेज गेंदबाजों का बचाव किया, लेकिन कहा कि संतुलन के लिए टीम में हरफनमौला का होना जरूरी है

बता दें कि धवन ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा है कि ‘हार्दिक के होने से जो संतुलन बनता है, वह काफी अहम है.’ उन्होंने कहा,‘केदार जाधव के खेलने पर भी उनकी ऑफ स्पिन के ओवर काफी अहम होंगे. मैं कहूंगा कि वह हमारा ‘गोल्डन आर्म’ है और हमेशा विकेट लेता है. उन्होंने अक्सर बड़ी साझेदारियां तोड़ी हैं। टेस्ट और वनडे दोनों में हरफनमौला काफी अहम होता है।’

IND vs AUS: विश्व कप में धोनी की जगह ये खिलाड़ी निभा सकता है मैच फिनिशर की भूमिका

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले पांड्या और केएल राहुल एक टीवी शो में अश्लील टिप्पणी करने के चलते विवादों में फंस गए थे। जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। 

ऑस्ट्रेलिया XI: एरॉन फिंच, एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, पीटर सिडल, एडम जांपा, बिली स्टैनलेक

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबति रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, विजय शंकर, शुभमान गिल

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.