Sunday, Oct 01, 2023
-->

ऑल इंगलैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अंतिम 8 में सिंधू और साइना

  • Updated on 3/10/2017

Navodayatimes नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रियो ओलिम्पिक की रजत विजेता और छठी वरीयता प्राप्त पी.वी. सिंधू तथा पूर्व नंबर एक साइना नेहवाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ऑल इंगलैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि एच.एस. प्रणय दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए।

BCCI ने स्मिथ और हैंड्सकॉम्ब के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज की 

सिंधू ने पहली बार ऑल इंगलैंड खिताब जीतने के लिए अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए इंडोनेशिया की दिनार दियाह आस्टिन को 21-12, 21-4 से रौंद दिया। रियो ओलिम्पिक में रजत जीतने वाली सिंधू ने दिनार को हराने में मात्र 30 मिनट का समय लगाया।

 विश्व में छठे नंबर की सिंधू का 39वें नंबर की दिनार के खिलाफ यह पहला मुकाबला था और उन्होंने इस मुकाबले को निपटाने में ज्यादा समय नहीं लगाया।  

कोहली, अश्विन को बीसीसीआई अवॉर्ड्स नाइट में शीर्ष पुरस्कार

8वीं वरीयता प्राप्त साइना ने जर्मनी की फेबियन डैप्रेच को 21-18, 21-10 से हरा दिया। प्रणय को 7वीं वरीयता प्राप्त चीन के तियान होऊवेई ने 33 मिनट में 21-13, 21-5 से पीट दिया। 

 विश्व रैंकिंग में 9वे नंबर की साइना का 63वीं रैंकिंग की जर्मन खिलाड़ी के खिलाफ यह दूसरा मुकाबला था और इसमें भी उन्होंने जीत हासिल की। पुरुष एकल में प्रणय की हार के साथ भारतीय चुनौती निपट गई। अजय जयराम कल पहले दौर में हार गए थे।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.