नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali 2021) में मुंबई और केरल के बीच हुए मैच में केरल की तरफ से मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddeen) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंदों में 100 रन पूरे कर लिए हैं। बता दें मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रन का टारगेट दिया था। जिसे केरल की टीम ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के शतक की बदौलत महज 16 ओवर में ही जीत लिया था। बता दें अजहरुद्दीन सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में यह पहला शतक है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ ड्रॉ, अश्विन-हनुमा बने दीवार
37 गेंदों में जड़ा शतक अजहरुद्दीन के शतक की बदौलत टीम ने इस मैच को बड़ी आसानी से जीत लिया। बता दें यह मैच मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला गया था। जहां दोनों ही टीमों ने धड़ाधड़ रन बनाए थे। केरल की तरफ से मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मजह 37 गेंदों में शतक जड़ा। अजहरुद्दीन ने इस मैच में 9 चौके और 11 छक्के लगाए हैं। बता दें मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस पारी में केवल 4 डॉट बोल खेली थी। इसके अलावा उन्होंने 253.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्होंने यह पूरा मैच रॉबिन उथप्पा के साथ खेला उन्होंने उथप्पा के साथ साझेदारी करते हुए 129 रन बनाए थे। जिसमे से उथप्पा ने महज 29 रन की बनाए थे।
नस्लवाद मामला: भारत ने जाहिर की कड़ी प्रतिक्रिया, ICC ने मांगी रिपोर्ट
16 ओवर में मिली जीत केरल की टीम ने इस मैच में बहुत ही शानदार खेल खेला था। मोहम्मद अजहरुद्दीन लगातार बॉल को मार रहे थे। उनकी पारी में उन्होंने 137 रन की पारी खेली थी। अजहरुद्दीन ने यह पारी 54 गेंदों में खेली थी। टीम ने स्कोर महज 15.5 ओवर में ही खत्म कर दिया था। बता दें अजहरुद्दीन ऐसी पारी खेलने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। जिसने इतनी कम बोलों में इतना अच्छा खेल कर दिखाया है। उनकी पारी सैयद मुश्ताक अली टी-20 में दूसरी सबसे तेज शतक बन गया है।
बेटी के पापा बने विराट, रोहित ने दी खास अंदाज में बधाई
सूर्य कुमार यादव ने बनाए रन इस मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन के अलावा, कफ्तान सैमसन ने 12 गेंदों में महज 183.33 के स्ट्राइक रेट से 22 रनों की पारी खेली थी। वहीं दसरी तरफ मुंबई की टीम की तरफ से सूर्य कुमार यादव भी लगातार अच्छा खेल रहे हैं। उन्होंने हाल में 200 के स्ट्राइक रेट से महज 19 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली थी। वह भी लगातार अपनी टीम में अच्छा खेलते रहे हैं। वह इससे पहले भी कई मैचों में अपना कमाल दिखा चुके हैं।
गौरतलब है कि एक और खिलाड़ी आदित्य तरे ने भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 गेंदों में 42 रन की पारी खेली था। उनके अलावा कई और खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। बता दें इस टूर्नामेंट में मुंबई लगातार हार रही है। उसने अभी तक अपना खाता भी नहीं खोला है। वहीं केरल ने यह लगातार दूसरी जीत हांसिल की है।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
पाक पूर्व कफ्तान शोएब मलिक का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे क्रिकेटर
गांगुली की जगह ICC की अगली अहम बोर्ड बैठक में भाग लेंगे जय शाह
भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ नस्ली टिप्पणियां, BCCI सचिव जय शाह नाराज
किसानों के हित के लिए पूरी तरह समर्पित है सरकार : राष्ट्रपति कोविंद
मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश करेगी...
दिल्ली में गणतंत्र दिवस व किसानों की टैक्टर रैली के लिए सुरक्षा के...
गणतंत्र दिवस : किसान ट्रैक्टर परेड से पहले पंजाब, हरियाणा में...
किसानों के प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले राज्यपाल कोश्यारी, पवार ने...
किसान ट्रैक्टर परेड: दिल्ली पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक परामर्श, दी...
कृषि मंत्री तोमर बोले- किसानों को सरकार की पेशकश सर्वश्रेष्ठ,...
किसान नेता गणतंत्र दिवस के बाद और तेज करेंगे आंदोलन, बजट के दिन संसद...
बजट से पहले कांग्रेस हमलावर, कहा- PM मोदी की गलत नीतियों से बढ़ी...
रामदास आठवले बोले- लोकप्रियता हासिल करने के लिए निकाली जा रही किसान...