Sunday, May 28, 2023
-->
t20 world cup: team india beat pakistan, gave diwali gift to indians

टी-20 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया ने पाक को हराया, भारतीयों को दिया दिवाली का तोफा

  • Updated on 10/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का शानदार आगाज हुआ है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की है। भारत की जीत में विराट कोहली का धमाका भी देखने को मिला। कोहली ने नाबाद 82 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हार्दिक पंड्या ने भी शानदार पारी खेली। विराट के साथ उन्होंने मिलकर 113 रनों की साझेदारी। हार्दिक ने 37 गेंद पर 40 रन बनाए। वहीं, कोहली ने 82 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे। आखिरी 3 ओवर में टीम  इंडिया ने 48 रन बनाकर बेहतरीन जीत दर्ज की। पाकिस्तान की ओर से रऊफ और नवाज को 2-2 विकेट मिले।
 

इससे पहले टीम  इंडिया ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल और पंत को बाहर कर दिया गया है। अश्विन और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। 


पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी,

भारतीय टीम (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक (विकेटीकपर), भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

comments

.
.
.
.
.