Sunday, Mar 26, 2023
-->

रियो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से मिले PM, शुभकामनाएं दी बढ़ाया हौसला

  • Updated on 7/4/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी भारतीय एथलीटों से मिले हैं। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से अनौपचारिक रूप से बातचीत की और साथ ही उन्हें ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

Video:मस्ती के साथ नए अंदाज में दिखी टीम इंडिया, बजाया ड्रमजैम

वहीं, यह कार्यक्रम मानेकशऑ सेंटर में आयोजित हुआ। इस मौके पर खेल राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह भी मौजूद थे। जबकि सभी खिलाड़ी पीएम से मिलकर काफी खुश भी दिखे। उन्होंने पीएम को देश के लिए मेडल लाने की बात कही। आपको बता दें कि ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत के करीब 100 एथलीट 13 खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, अश्विन हुए चोटिल

पीएम मोदी यहां एथलीटों से मुलाकात कर उन्हें ओलंपिक खेलों में बेहतर प्रदर्शन देने की शुभकामनाएं दीं और उनका हौसला बढ़ाया। वहीं, खिलाड़ियों मे पीएम के साथ सेल्फी का भी लुफ्त उठाया। रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों में 200 देशों से एथलीट हिस्सा लेंगे। रियो पर इस साल देश के सभी लोगों की नजरे रहेंगी। सभी को उम्मीद है कि देश को ज्यादा से ज्यादा पदक खिलाड़ी दिलाने में कामयाब होंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…

comments

.
.
.
.
.