Wednesday, Mar 29, 2023
-->
the-posters-of-fans-and-spectators-pasted-in-stadium-in-spite-of-champions-vbgunt

वक्त बदल गया, खिलाड़ियों के नहीं अब स्टेडियम में लगे दर्शकों और प्रशंसकों के पोस्टर

  • Updated on 5/6/2020

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। अभिनेता शाहरुख खान (shahrukh khan) की फिल्म फैन में शाहरुख खान का एक डायलॉग था कि आज मै जो कुछ भी हूं अपने फैन्स की बदौलत हूं। फैन्स नहीं तो मै कुछ भी नहीं। आज दक्षिणी कोरिया (south korea) में ये बात सच होती दिखाई दे रही है। अभी तक सिर्फ फैन्स अपने फेवरेट खिलाड़ी के पोस्टर अपने कमरे में लगाया करते थे। मगर अब शीर्ष के खिलाड़ियों ने स्टेडियम (stadium) की खाली कुर्सियों पर दर्शकों के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं।

भारत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवाया

कुर्सियों पर चिपकाए गए दर्शकों के पोस्टर
एक हफ्ता लेट करने के बाद बिना और इंतजार किए दक्षिण कोरिया में बेसबॉल लीग को शुरु कर दिया गया । मगर कोरोना है तो इसका खौफ भी है। लिहाजा दर्शकों को इसकी एंट्री की इजाजत नहीं दी गई है। मगर खाली पड़े स्टेडियम में मैच देखने में क्या मजा आएगा। लिहाजा बेसबॉल एसोसिएशन ने सारी दर्शक दीर्घा की सीटों पर दर्शकों के पोस्टर लगा दिए हैं। एसोसिएशन ने बताया कि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए ऐसा किया गया है।

क्रिकेट और फुटबॉल दोनों खेलों में नाम कमा चुके चुन्नी गोस्वामी नहीं रहे

खेल में कोरोना की नो एंट्री
कोरोना से रोकने के लिए खिलाड़ियों पर कई तरह की बंदिशें तक लगा दी गई हैं।

  • स्टेडियम के अंदर खिलाड़ी कोई च्युइंग गम या तंमाखू या पान मसाला नहीं खा सकते हैं
  • खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके कोच यहां तक कि अंपायर को प्रवेश से पहले जांच करवानी  होगी
  • किसी भी खिलाड़ी को प्रशंसकों को ऑटो ग्राफ देने पर प्रतिबंध
  • जीत या हार पर अपने पार्टनर को हाई फाइ नहीं दे सकते।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.