Saturday, Jun 10, 2023
-->

Video:मस्ती के साथ नए अंदाज में दिखी टीम इंडिया, बजाया ड्रमजैम

  • Updated on 7/4/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल): भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधरों को हम मैदान में जितना खेल के लिए जान लगाते देखते हैं, उतने ही तरीके से वह  असल जिंदगी का लुफ्त उठाते हैं।

दरअसल नए कोच अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारियों में नई उर्जा लाने वाला बदलाव लाए जब टीम के सदस्यों ने जानी मानी अभिनेत्री-संगीतकार वसुंधरा दास के गु्रप "ड्रमजैम" के साथ टीम एकजुटता सत्र में हिस्सा लिया। विराट बल्ला छोड़कर ड्रम पर दम दिखाने की रणनीति टीम इंडिया के नए कोच अनिल कुंबले के कहने पर आज़मा रहे हैं। कुंबले के नए रोल में आते ही टीम के रंग ढंग में बदलाव साफ दिखने लगा है।

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, अश्विन हुए चोटिल

Navodayatimes भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टीम एकजुटता सत्र में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और वरुण एरोन जैसे "ए" टीम के खिलाड़ियों ने "जैम" सत्र में हिस्सा लिया जहां इन सभी को वसुंधरा और उनके समूह के साथ ड्रम बजाते देखा गया।बीसीसीआई ने भी भारतीय टीम के सदस्यों की वसुंधरा के साथ म्युजिक सत्र का लुत्फ उठाने की तस्वीर जारी की। वसुंधरा "हे राम" और "मानसून वेडिंग" जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। भारतीय टीम के इस सत्र को "ड्रम सर्कल" नाम दिया गया।

जानें, हरभजन के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी ये खास बातें

Navodayatimesवेस्ट इंडीज दौरे पर रवाना होने के पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी बेंगलुरु में अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।
इस शिविर में खिलाड़ियों के बीच तालमेल बेहतर करने के लिए कुंबले की पहल पर अनूठा प्रयोग हुआ। खिलाड़ियों के लिए एक खास सेशन 'ड्रम सर्किल' आयोजित किया गया।वसुंधरा के निर्देशन में ड्रम थामे खिलाड़ी गोल घेरा बनाकर बनाकर बैठ गए।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर इस ख़ास सेशन की तस्वीरें जारी कीं जिनमें वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कोच कुंबले और दूसरे खिलाड़ी ड्रम बजाते नज़र आ रहे हैं।'ड्रम सर्किल' को टीम की एकजुटता को बेहतर बनाने और तनाव घटाने का उम्दा तरीक़ा माना जाता है.इसके पहले भी भारतीय टीम के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव को घटाने के लिए संगीत का सहारा लेते रहे हैं।वहीं, टीम इस मूमेंच को खास तौर पर मस्ती करती नजर आई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…
comments

.
.
.
.
.