Monday, Mar 27, 2023
-->

#Father'sDay: जब पहली बार पिता बन इतराए ये खिलाड़ी

  • Updated on 6/18/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (ऐश्वर्य अवस्थी): मां के चरणों में स्वर्ग होता है, मां बिना जीवन अधूरा है लेकिन अगर मां जीवन की सच्चाई है तो पिता जीवन का आधार, मां बिना जीवन अधूरा है तो पिता बिना अस्तित्व अधूरा। जीवन तो मां से मिल जाता है लेकिन जीवन के थपेड़ो से निपटना तो पिताजी  ही सिखाते हैं, जिंदगी की सच्चाई के धरातल पर जब बच्चा चलना शुरू करता है तो उसके कदम कहां पड़े और कहां नहीं ये समझाने का काम पिता ही करते हैं।

मां के आंचल के बिना जीनम अधूरा बै तो पिता की उंगली के बिना जीवन जिया ही नहीं जा सकता है। ऐसे में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस साल पहला पहला फादर्स डे मनाने जा रहे हैं।

चेतन चौहान बने NIFT के चेयरमैन, सोशल मीडिया पर यूं उड़ा मजाक !

Navodayatimesसुरेश रैना 

क्रिकेटर सुरेश रैना इस बार अपना फर्स्ट फादर्स-डे सेलिब्रेट करेंगे। उनके यहां इसी साल 14 मई को बेटी ने जन्म लिया है। उन्होंने बेटी का नाम ग्रेसिया रखा है। गौरतलब है, कि 2015 में विश्वकप के दौरान सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी ने आईपीएल से पहले ही दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे थे, और अब इस साल आईपीएल में रैना पिता बन गये है।

Navodayatimesमहेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी बेटी जीवा के साथ इस साल पहला फादर्स जे मनाने को तैयार हैं। विश्व कप क्रिकेट से केवल एक सप्ताह पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज बेटी के पिता बन गये। उनकी पत्नी साक्षी ने यहां एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था ।

हरारे मैच: टी20 में विजय शुरुआत को तैयार युवा ब्रिगेड

Navodayatimesलियोनेल मैसी

एफसी बार्सिलोना और अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मैसी अपने दूसेर बच्चे के साथ पहला फादर्स जे मनाएंगे। मैसा भले के ही पहले से एक पुत्र हो लेकिन वह अपने दूसरे बेटे के साथ इस साल पहला फादर्सडे मनाएंगे।

Navodayatimesक्रिस गेल

वैस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल बी इस साल अपनी बेटी के साथ पहले फादर्स ़डे मनाएंगे। हाल ही क्रिस की गर्लफ्रेंड ने एक बेटी को जन्मदिन दिया है। जिसका नाम ब्लश रखा है। ऐसे में देखना होगा कि वह किस खास तरीके से अपनी बेटी के साथ फादर्स डे मनाते हैं।

Navodayatimesहरभजन सिंह

भले हरभजन अभी पाप न बने हो लेकिन वह जल्द पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी गीता मां बनने वाली हैं ऐसे में वह भी अपने आगामी बेबी के साथ पहला फादर्स डे मनाएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.