Saturday, Sep 23, 2023
-->
world test championship head century, australia''''s 327 for three at stumps

हेड का शतक, आस्ट्रेलिया के स्टंप तक तीन विकेट पर 327 रन

  • Updated on 6/7/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ट्रेविस हेड के नाबाद शतक और स्टीव स्मिथ के नाबाद अर्धशतक से आस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन स्टंप तक 85 ओवर में तीन विकेट पर 327 रन बनाये।

दिन का खेल समाप्त होने तक हेड 146 रन और स्मिथ 95 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 43 और मार्नस लाबुशेन ने 26 रन बनाये। भारत के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने एक एक विकेट झटके। 

स्टीव स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं: कोहली 
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को रन बनाने में उनकी निरंतरता और उनके अविश्वसनीय औसत को देखते हुए इस पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार किया। कोहली की यह टिप्पणी इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए काफी बड़ी प्रशंसा होगी क्योंकि यह मौजूदा पीढ़ी के एक अन्य शानदार बल्लेबाज द्वारा की गयी है। 

कोहली ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले कहा, ‘‘मेरा मानना है कि स्टीव स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी हैं। उन्होंने दिखाया है कि उनकी अनुकूल होने की क्षमता शानदार है। '' उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई उनका रिकॉर्ड जानता है, 85-90 टेस्ट में उनका औसत 60 का है जो अविश्वसनीय है। वह जिस तरह से लगातार रन बना रहा है, मैंने पिछले 10 वर्षों में किसी भी टेस्ट खिलाड़ी को ऐसा करते नहीं देखा है। '

आस्ट्रेलिया पहली पारी :
डेविड वॉर्नर का भरत बो ठाकुर 43
उस्मान ख्वाजा का भरत बो मोहम्मद सिराज 00
मार्नस लाबुशेन बो मोहम्मद शमी 26
स्टीव स्मिथ खेल रहे हैं 95
ट्रेविस हेड खेल रहे हैं 146
कुल : 85 ओवर में तीन विकेट पर 327 रन
विकेट पतन : 1-2, 2-71, 3-76
गेंदबाजी :
मोहम्मद शमी 20-3-77-1
मोहम्मद सिराज 19-4-67-1
उमेश यादव 14-4-54-0
शार्दुल ठाकुर 18-2-75-1
रविंद्र जडेजा 14-0-48-0

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.