Sunday, Oct 01, 2023
-->
yogeshwar-their-reply-to-salman-s-fans

Video : योगेश्वर का सलमान के फैंस को करारा जवाब, कहा-कुत्तों को भौंकने का हक है

  • Updated on 8/24/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल): रियो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद पहलवान योगेश्वर दत्त काफी हताश हैं। योगेश्वर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके इसके लिए देशवासियों से मांफी मांगी है। 

उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने मेडल न जीतने के लिए देशवासियों से माफी मांगी। उन्होंने कहा है कि आप  लोगों को मेरी हार से काफी दुख हुआ है इसलिए मैं आप सबसे माफी मांगता हूं, उम्मीदें न खोए क्योंकि उम्मीद पर दुनिया कायम है मैं आगे अच्छा करने की कोशिश करूंगा।

सिंधु की जीत पर निर्देशक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- जीत के जश्‍न पर थूकता हूं

इसके बाद योगेश्वर ने कहा कि मैं मानता हूं आज तक मैंने जितनी कुश्तियां लड़ीं ये उनमें सबसे खराब थे, मेरी हार के बाद मुझे फैंस से मैसेज मिले कि वो निराश हैं, मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि वो निराश ना हो, मैं एक बार फिर आप सभी से माफी मांगता हूं। 

Video : विदेशी जमीं पर रिकॉर्ड बनाकर कुछ यूं इतराए अश्विन

योगेश्वर ने बिना सलमान का नाम लिए  उनके चाहने वालों को करारा जबाव दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसे लोगों के मैसेज आ रहे हैं जो सुपरस्टार के फैन हैं, वो मुझे गालियां बक रहे हैं लेकिन मैं उन सभी को बस यही कहना चाहूंगा कि देश में कुत्तों को भौंकने का अधिकार है और वो भौंकते रहें।

गौरबतल है कि ओलंपिक में जाने से पहले सलमान खान को रियो ओलंपिक का गुडविल अंबेसडर बनाए जाने का योगेश्वर दत्त ने ये कह कर विरोध किया था कि वो एक फिल्म स्टार हैं ना कि कोई खिलाड़ी और जब योगेश्वर ने मेडल नहीं जीत पाया तो सलमान के चाहने वालों ने योगेश्वर की जमकर आलोचना की थी।

देखें वीडियो

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…
comments

.
.
.
.
.