Monday, Oct 02, 2023
-->
zaheer-khan-becomes-lifetime-member-of-mcc

MCC के मानद आजीवन सदस्य बनाए गए जहीर खान

  • Updated on 9/3/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एम.सी.सी.) का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया है। वह यह सम्मान पाने वाले 24वें भारतीय क्रिकेटर हैं। 

आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर मैडोक्स का निधन

क्लब ने बयान में कहा, ‘‘एम.सी.सी. ने जहीर खान को क्लब का मानद आजीवन सदस्य बनाया है।’’ जहीर पिछले कुछ सप्ताह में यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय हैं।

 सोशल मीडिया पर बिन्नी की खिंचाई से नाराज हुईं वाइफ, कुछ यूं की सबकी बोलती बंद

पिछले महीने वीरेंद्र सहवाग को भी मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था। इस सूची में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर भी हैं जिन्हें पिछले साल इसमें शामिल किया गया था। जहीर ने भारत के लिए 92 टैस्ट मैच खेले तथा 32.94 की औसत से 311 विकेट लिए।

 ‘मिनी IPL’ की योजना फिलहाल नहीं : अनुराग ठाकुर

इसके अलावा 37 वर्षीय जहीर ने 200 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 29.34 की औसत से 282 विकेट लिए। उन्होंने लाडर््स के ऐतिहासिक मैदान पर 3 टैस्ट मैच खेले और 2007 में इंगलैंड के खिलाफ ड्रा टैस्ट मैच में 79 रन पर 4 विकेट लेने से मामूली अंतर से लार्डस की सम्मान पट्टिका में जगह बनाने से चूक गए थे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…
comments

.
.
.
.
.