देहरादून/ब्यूरो: निजी आयुष कॉलेजों की मनमानी के चलते त्रिवेन्द्र सरकार (Trivendra Government) की जबरदस्त किरकिरी हुई है। छात्रों के आन्दोलन के सामने झुकी सरकार ने इन निजी कालेजों को हाईकोर्ट (Highcourt) के फैसले पर अमल करने के आदेश तो दे दिये, लेकिन इस आदेश का पालन करना सरकार के सामने बड़ी चुनौती होगी। यह बात इसलिये कही जा रही है क्योंकि मनमानी पर उतारू निजी कालेजों के प्रबंधन इसी मामले में पूर्व में दिये हाईकोर्ट और आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति तक के आदेश की नाफरमानी कर चुके हैं।
रुड़की नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को झटका, भाजपा को समर्थन देने वाले निर्दलीय जीते
80 हजार रुपये से बढ़ाकर 2 लाख 15 हजार हुई फीस उत्तराखंड (Uttrakhand) आयुर्वेद विश्वविद्यालय (University) से सम्बद्ध आयुष शिक्षा कॉलेजों में वर्ष 2015 में जो फीस वृद्धि का शासनादेश जारी किया गया था। इस शासनादेश के तहत आयुर्वेद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 13 निजी आयुष कालेजों ने सीधे ही लगभग तीन गुना (80 हजार रुपये से बढ़ाकर 2 लाख 15 हजार) फीस बढ़ा दी। इतना ही नहीं ऐसी अराजकता प्रदेश में पहली बार हुई कि शासनादेश जारी होने की तिथि से पहले के सत्रों से बढ़ा हुआ शुल्क छात्रों से वसूला जाने लगा।
उत्तराखंड: THDC में विनिवेश को केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी, सीएम करते रहे खंडन
सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति गठन हैरानी देखिए कि फीस बढ़ाने के लिये अनिवार्य शुल्क निर्धारण समिति की संस्तुति तक लेना मुनासिब नहीं समझा गया। शुल्क निर्माणरण समिति का गठन उच्च न्यायालय (High Court) के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में किया गया है। नियम के तहत समिति की सिफारिश पर ही निजी कालेज फीस में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। आन्दोलनरत छात्र जब इस मामले को लेकर हाईकोर्ट गये तो कोर्ट ने बढ़ाई गई फीस पर रोक लगाते हुए छात्रों से पुरोनी दर पर ही फीस लेने के आदेश जारी किये।
आयुष छात्रों के सामने झुकी त्रिवेन्द्र सरकार, फीस वृद्धि का आदेश रद
बावजूद इसके कालेज प्रबंधन बढ़ी फीस छात्रों से वसूलते रहे। छात्रों के आन्दोलन के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो आयुर्वेद विवि के कुलपति ने 13 निजी कालेजों के प्रबंधन को वार्ता के लिये बुलाया लेकिन तीन बार बुलाने पर भी प्रबंधन बैठक में नहीं पहुंचे। साफ है कि कालेज प्रबंधन को कहीं न कहीं ‘रसूखदारों’ का संरक्षण प्राप्त है। ऐसे में क्या वे सरकार (Government) के आदेश को मानेंगे इसे लेकर संशय है।
दुनिया के अव्वल देश की तरह मतपत्रों के जरिये वोटिंग कराए भाजपा:...
राजस्थान के सीएम चेहरे का फैसला : भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को
डब्ल्यूएफआई चुनाव : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले बजरंग पुनिया और...
ऐसे कानून की जरूरत कि CBI राज्यों की सहमति के बिना जांच कर सके:...
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...