Monday, Oct 02, 2023
-->

‘मसूद अजहर का सिर कलम करके लाओ, तभी होगा भारत-पाक मैच’

  • Updated on 3/9/2016

Navodayatimes

नई दिल्ली (राक्टा)। पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मैच करवाने के लिए बी.सी.सी.आई. के सामने शर्त रख दी है।

इस शर्त के अनुसार मैच उसी स्थिति में होने दिया जाएगा, जब जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का सिर कलम करके धर्मशाला लाएंगे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसी भी सूरत में क्रिकेट मैच को नहीं होने दिया जाएगा। मेजर विजय सिंह मनकोटिया वीरवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

शहीदों पर सियासी उबाल में फंसा ‘भारत-पाक मैच’

उन्होंने कहा कि बी.सी.सी.आई. सचिव अनुराग ठाकुर बार-बार इस मैच से होने वाले मुनाफे की रकम का कुछ हिस्सा शहीद परिजनों को देने की बात कर रहे हैं जो शहीदों का अपमान है। मनकोटिया बी.सी.सी.आई. सचिव और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर पर भी जमकर बरसे।

उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर का यह कहना गलत है कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सियासत कर रही है। उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति कांग्रेस नहीं बल्कि बी.सी.सी.आई. कर रही है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर इस मैच को धर्मशाला में ही करवाने पर अब पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवारों की भावनाओं को भड़का चुके हैं।

मैच के खिलाफ 10 से धरना

मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि पूर्व सैनिक धर्मशाला में मैच के विरोध में 10 मार्च से धरना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि मैच को किसी भी स्थिति में रोकने के लिए डू और डाई का नारा दिया गया है। इसके लिए पूर्व सैनिक मैच के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे।

हिमाचल की सरजमीं पर नहीं होने देंगे भारत-पाक मैच : वीरभद्र

उन्होंने दावा किया कि खुफिया जानकारी में सूचना मिली है कि मैच को देखने के लिए 5 से 7 हजार पाकिस्तानी भी कश्मीर से होते हुए धर्मशाला पहुंच रहे हैं जो वहां पाकिस्तान का झंडा फहराने के अलावा पाकिस्तान की टीम के समर्थन में नारेबाजी भी करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा शहीदों का कोई अपमान नहीं हो सकता।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.