नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस रोधी टीके की चार करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिए वैश्विक ई-निविदा आमंत्रित की है। उत्तर प्रदेश चिकित्सा आपूर्ति निगम लिमिटेड के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कोरोना टीके की चार करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिए राज्य सरकार ने लाइसेंस प्राप्त निर्माताओं से ऑनलाइन अल्पकालिक वैश्विक ई-निविदा आमंत्रित की हैं।
हाई कोर्ट के अवमानना नोटिस के खिलाफ मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार
ऐसे संपन्न होगी प्रकिया उन्होंने बताया कि इस निविदा की प्रक्रिया केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न होगी। निविदा का विवरण तथा उसके दस्तावेज संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे और निविदा को सात मई अपराहन तीन बजे से डाउनलोड किया जा सकेगा। निविदा दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 मई होगी।
गौरतलब है कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगवाने का ऐलान करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत 29 अप्रैल को टीके की चार-पांच करोड़ डोज की आपूर्ति के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि टीकाकरण कार्य को संपन्न कराने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को टीके की 50-50 लाख खुराक का आर्डर दिया गया है। इसके अलावा चार-पांच करोड़ डोज की आपूर्ति के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित की जाएगी।
केंद्र को 'सुप्रीम' फटकार, सोमवार तक ठीक करें ऑक्सीजन सप्लाई, नाकाम अफसरों को जेल में डालें
सोमवार तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू आपको बता दें कि कोरोना के इस प्रकोप को रोकने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना के दैनिक मामले को देखते हुए गुरुवार सुबह तक लगे कोरोना कर्फ्यू को अगले सोमवार यानी की 10 मई की सुबह 7 बजे तक बढ़ दिया है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने ये फैसला टीम-9 के साथ चल रही बैठक के दौरान लिया है।
UP में कोरोना के मामले अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,858 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 352 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। नए मामलों के आने के बाद राज्य में सक्रिय मामले 2,72,568 हो गए हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामले 13,68,183 और कुल मृत्यु 13,798 पहुंच गई है।
देश में कोरोना का कहर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देशभर में 3 लाख 82 हजार 315 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं 3 हजार 780 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। हालांकि राहत की बात ये है कि 3 लाख 38 हजार 439 लोग एक ही दिन में कोरोना वायरस को मात देकर ठीक भी हुए हैं।
कुतुब मीनार परिसर में मिली हिंदू, जैन मूर्तियों को प्रर्दिशत करने पर...
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा जब्त किये 11.62 किलोग्राम सोना
झारखंडः IAS पूजा सिंघल के रांची- मुजफ्फरपुर समेत 6 जगहों पर ED की...
Quad Summit: हमारा आपसी विश्वास, दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को...
ओवैसी ने पूछा- भारत के मुसलमानों का मुगलों से रिश्ता नहीं, लेकिन उनकी...
ज्ञानवापी मस्जिद केस: किस मामले पर पहले होगी सुनवाई, आज आएगा वाराणसी...
पीएम मोदी ने तोक्यो में प्रवासी भारतीयों से कहा- भारत-जापान नैसर्गिक...
संघीय ढांचे को ध्वस्त कर रहा है केंद्र, BJP शासन हिटलर, स्टालिन से भी...
न्यायाधीशों के खिलाफ आरोप लगाना दुर्भाग्य से नया ‘फैशन’ बन गया है :...
अनिल बैजल की जगह विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के नए उपराज्यपाल बने