Friday, Sep 29, 2023
-->

50 फीसदी लोग इस काम के लिए करते हैं Social Media का इस्तेमाल

  • Updated on 6/15/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। सोशल मीडिया साइट्स अब केवल एक-दूसरे से चैट करने तक ही सीमित नहीं है। इन दिनों सोशल मीडिया साइट्स चैटिंग से ज्यादा खबरों का एक मुख्य स्रोत बनती जा रही है।

स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के साथ इस आकड़े में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है क्योंकि विशेषज्ञों का कहना है खबर पढ़ने के लिए अब यूजर्स का रुझान डिजिटल प्लेटफॉर्म की और बढ़ रहा है। 50 फीसदी यूजर का कहना है कि वह खबर पढ़ने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं।

फेसबुक यूजर्स को जल्द ही लगने वाला है ये झटका...

हाल ही में एक जर्नलिज्म संस्थान द्वारा किए गए एक सर्वे से ये बात सामने आई है कि फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर 50 फीसदी ऑनलाइन यूजर खबर पढ़ते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक ऑनलाइन खबर को वितरण करने में तेजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

18 से 24 साल के लोगों के बीच किए गए इस सर्वे में पता चला कि ऐसा पहली बार हुआ जब खबर के लिए सोशल मीडिया ने टीवी को भी पछाड़ दिया है।

इस सर्वे के मुताबिक 28 फीसदी लोग सोशल मीडिया, 24 फीसदी टीवी, 44 फीसदी फेसबुक,19 फीसदी यू-ट्यूब और 10 फीसदी लोग खबर पढ़ने के लिए टि्वटर का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि ये सर्वे यूरोप,एशिया,उत्तरी अमेरिका जैसे 26 देशों में किया गया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.