Saturday, Jun 03, 2023
-->

Airtel का सबसे बड़ा धमाका, यूजर्स को मिलेगा 1000 GB तक फ्री डेटा

  • Updated on 5/27/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल एक बार फिर से अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है।

एयरटेल दिल्ली-एनसीआर में ब्रॉडबैंड यूदर्स के को 1000GB तक डेटा फ्री दे रही है जिसकी वैलिडिटी एक साल तक रहेगी। कंपनी का नया ब्रॉडबैंड प्लान 899 रुपये से शुरु होता है जिसमें 750 जीबी का बोनस डाटा मिलेगा। वहीं जो ग्राहक 1099 रु, 1299 रु, 1499 रु और 1799 रु का प्लान लेते हैं उन्हें 1000 जीबी फ्री डेटा दिया जाएगा।

वोडाफोन ने लॅान्च किए 3 नए प्लान, 19 रुपये में करें फ्री कॅालिंग..

ये है नए ऑफर

- 899 रुपये से शुरू होने वाले प्लान में यूजर्स को अनलमिटेड लोकल और STD कॉल्स के साथ 60 GB डाटा 16Mbps की    स्पीड पर मिलेगा। इसी के साथ 750 GB बोनस डाटा भी मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 1 साल की रहेगी।

- 1099 रुपये के प्लान में अनलमिटेड कॉल्स के साथ 40Mbps की स्पीड पर 90 GB डाटा और 1000 GB बोनस डाटा दिया  जाएगा।

- 1299, 1499 और 1799 रुपये के प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ क्रमश: 125GB, 160GB और 220  GB डाटा मिलेगा। इसी के साथ 1000 GB बोनस डाटा भी मिलेगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.