Friday, Sep 29, 2023
-->
apple-vision-pro-price

Apple Vision Pro के धांसू फीचर्स उड़ा देगा आपके होश, अब आंखों के इशारों पर चलेंगे App

  • Updated on 6/6/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। Apple की वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार रात में इस इवेंट का आयोजन हुआ है जो 9 जबन तक चलेगा। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने कई बड़ी घोषणा की है। कंपनी के सीईओ टीम कुक ने इस कार्यक्रम के दौरान Apple के कई लेटेस्ट टेकनॉलोजी से पर्दा उठाएगा है। 

Apple Vision Pro के धांसू फीचर्स उड़ा देगा आपके होश
जी हां, Apple पहली बार Mixed Reality Headset ला रहा है, जो गेम चेंजिंग साबित हो सकता है। तो आईए जानते हैं इस हेडसेट के बारे में पूरी जानकारी...

Apple Vision Pro की कीमत 3,500 डॉलर है, जिसमें कई नए फीचर्स ऐड किए गए हैं। यह हेडसेट बाकी के हेडसेट से इसलिए अलग है क्योंकि यह डिवासइस रियल वर्ल्ड को डिजिटल व्यू में कंवर्ट करने का काम करता है। जैसे कि अगर आपके आस-पास कोई है तो आप उन्हें भी देख पाएंगे।

आंखों के इशारों पर चलेंगे App
इतना ही नहीं, इस हेडसेट की मदद से अब आप कई आइकन को अपने आखों के ईशारों से ही कंट्रोल कर सकेंगें। वहीं यह हेडसेट R1 चिपसेट पर काम करता है और इसमें M2 चिपसेट का भी इस्तेमाल किया गया है।

साउंड और डिजाइन
खास बात बता दें कि Apple Vision Pro में दमदार साउंड क्वालिटी के साथ-साथ काफी  कंफर्टेबल भी है। आप Apple TV से इसे कनेक्ट कर आप होम थिएटर का भी फील ले सकते हैं। 

कस्टम लेंस
Apple Vision Pro में कस्टम लेंस का लुत्फ उठा पाएंगें, जिससे आपको नेक्स्ट लेवल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। जैसे कि यूजर्स अब फोटो के साथ साथ वीडियो भी देख पाएंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.