Monday, May 29, 2023
-->
apple-wireless-charger-may-not-be-launched-in-market-due-to-failure

Apple के इस डिवाइस का अब भी इंतजार, क्या बाजार में नहीं लाएगी कंपनी!

  • Updated on 9/18/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एप्पल ने सितंबर में एक बड़े इवेंट में अपने कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। उन्होंने नए फीचर्स के साथ अपने नए फोन लॉन्च किए। लेकिन हाल ही में लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स में पिछले साल कहा गया एप्पल एयरपावर चार्जर नहीं था। 

अब एप्पल एयरपावर चार्जर को लेकर जानकारी आई है कि इस वायरलेस चार्जिंग पैड में अभी तक कई तरह की खामियां हैं। इसमें ओवरहीटिंग की समस्या और कई ऐसी परेशानी है जिनकी जांच चल रही है। यही कारण है कि इसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है। 

नए फीचर्स के साथ वीडियो में नजर आया Redmi Note 6 Pro, जल्द होगा लॉन्च

बता दें कि इस एयरपावर वायरलेस चार्जर को एप्पल ने एक साल पहले पेश किया था। पिछले साल लॉन्च हुए फोन इस चार्जर को सपोर्ट करते। कहा गया था कि इस चार्जर से एयरपॉड, एप्पल वॉच और आईफोन तीनों ही चार्ज किए जा सकते हैं। ये अपने आप में ऐसा पहला चार्जर होना था जिससे सभी प्रोडक्ट्स चार्ज किए जा सकें। हालांकि अभी तक इसकी जांच चल रही है और ये लॉन्च नहीं किया जा सका है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस चार्जर में मल्टी कॉइल डिजाइन है जिस कारण ये ओवरहीट यानि ज्यादा गर्म हो रहा है। सितंबर में होने वाले इवेंट में इसके लॉन्च करने की उम्मीद थी लेकिन जून से ही इसमें ओवरहीटिंग की समस्या आने लगी। कंपनी अभी भी इस समस्या का हल नहीं ढूंढ पाई है और इसके सुधार में जुटी है।

WhatsApp ला रहा नए फीचर, जानें क्या है स्वाइप टू रिप्लाई और डार्क मोड

कंपनी ने इसकी जांच की तो पता चला की चार्जर इस्तेमाल के वक्त डिवाइस के साथ कम्युनिकेट नहीं कर पा रहा है। डिवाइस चार्जिंग पर लगाने पर चार्जर ये नहीं समझ पा रहा है कि डिवाइस को कितना चार्ज करना है। इससे अलग-अलग डिवाइस चार्ज करने में समस्या आ रही है। कंपनी ने डिवाइस में आ रही परेशानी के बारे में जानकारी दी है लेकिन इस बारे में उन्होंने नहीं बताया कि चार्जर अभी देरी से लॉन्च किया जाएगा या पूरी तरह इसका लॉन्च रद्द कर दिया गया है। हो सकता है कि ये चार्जर बाजार में आए ही नहीं। 

कंपनी के लिए ये चार्जर लॉन्च करना एक बेहद अहम कदम था। कंपनी के लिए ये प्रोजेक्ट अहम था क्योंकि ऐसा चार्जर अभी तक बाजार में नहीं था। लेकिन इस चार्जर में आ रही परेशानी का हल न मिलना कंपनी के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.