Friday, Jun 09, 2023
-->
bad news whatsapp will not support these smartphones from february 1, 2020

बुरी खबर: इन स्मार्टफोन्स में सपोर्ट नहीं करेगा WhatsApp

  • Updated on 9/30/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मैसेजिंग एप Whatsapp के भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। मैसेज भेजना हो या कोई जरूरी डाक्यूमेंट्स भेजना हो हम व्हाट्सएप (Whatsapp) का ही इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा वॉयस कॉल और वीडीयो कॉलिंग के लिए भी व्हाट्सएप हुत काम आता है। लेकिन अब व्हाट्सएप के करोड़ों यूजर्स के लिए बहुत बुरी खबर है। एंड्रॉइड डिवाइस (Android Device) और iPhones इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इस ऐप का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

KBC के नाम पर फर्जी मैसेज भेज रहा पाकिस्तान, रक्षा मंत्रालय ने किया खुलासा

टेक वेबसाइट WABetainfo के एक ट्वीट के मुताबिक,एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स और iPhones यूजर्स 1 फरवरी 2020 तक WhatsApp का उपयोग नहीं कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले भी WhatsApp ने Windows 8 या उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर सपोर्ट देना बंद कर दिया था।

 

इस वजह से सोनम के पति ने निकाला उन्हें whatsapp group से बाहर, सलमान ने बताई सच्चाई

WABetainfo के मुताबिक, इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस प्रोवाइडर WhatsApp 1 फरवरी 2020 से एंड्रॉयड 2.3.7 (Android 2.3.7) और ओएस 7 (iOS 7) या उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम पर सपोर्ट नहीं करेगा। इस साल 1 जुलाई 2019 से ही WhatsApp को Window और Microsoft Store से हटा लिया गया है। हालांकि, WhatsApp ने ये भी साफ किया है कि इन ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system) पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स की संख्या बहुत कम हैं, जिसकी वजह से ज्यादा लोग प्रभावित नहीं हुए होंगे।

फेक मैसेज को रोकने के लिए Whatsapp ने ऐड किया नया फीचर, ऐसे करेगा वर्क

व्हाट्सएप ने भी कहा है कि हमारे उपभोक्ता KaiOS 2.5.1+ का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। लेकिन JioPhone 1 और JioPhone 2 में इस ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुए Nokia 4G फोन में इसी सिस्टम का उपयोग किया गया है। वहीं, पिछले कुछ महीनों में WhatsApp ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए फिंगरप्रिंट अनलॉक, ग्रुप मैसेजिंग, प्राइवेट रिप्लाई, ग्रुप एडमिन जैसे फीचर्स इंट्रोड्यूस किए हैं।

 

 

comments

.
.
.
.
.