Saturday, Dec 09, 2023
-->
Big news for OnePlus users, OnePlus 1 will be launched in China on December 4

OnePlus यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 दिसंबर को चीन में लॉन्च होगा OnePlus 12, जानिए ये 5 बड़े बदलाव

  • Updated on 11/20/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। OnePlus टेक मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं OnePlus 12 स्मार्टफोन की। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अगले महीने 4 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। खास बात ये है कि इस दिन कंपनी अपनी दसवीं सालगिरह मनाएगी, दरअसल इस खास मौके पर वनप्लस 12 स्मार्टफोन लॉन्च होगा। इस बात की जानकारी वनप्लस चीन के प्रमुख ली जी लुईस ने शेयर की है।

 

भारत और दूसरे बाजारों में 12r के नाम से हो सकता है लॉन्च 
इस फोन के अलावा वनप्लस ऐस 3 स्मार्टफोन की भी लॉन्च होने की उम्मीद है. 91 मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये डिवाइस भारत और दूसरे बाजारों में वनप्लस 12r के नाम से लॉन्च हो सकता है। चीनी प्लेटफार्म Weibo के मुताबिक, कंपनी भारतीय समयानुसार 4:30 बजे स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. लॉन्चिंग इवेंट को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से देख पाएंगे। 

जानिए One Plus 12 में आपको पुराने मॉडल की तुलना में क्या कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।


देखिए 5 बड़े बदलाव


Brighter Display :  वनप्लस 12 में कंपनी 6.8 इंच की OLED पैनल देगी जो 2600 निट्स की ब्राइटनेस हो सपोर्ट करेगी  पुराने मॉडल की तुलना में आपको बेहतर स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा. वनप्लस 11 में कंपनी ने 1300 निट्स की पिक ब्राइटनेस दी थी जो नए मॉडल में दोगुना है।

 

टेलिफोटो कैमरा होगा अपग्रेड
One Plus 12 में आपको टेलीफोटो कैमरा में अपग्रेड देखने को मिलेगा। स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है. पिछले मॉडल में कंपनी ने 48MP का टेलीफोटो लेंस दिया था। 

 

New Cheapset : वनप्लस 12 में क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 कंपनी दे सकती है. पिछले मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट कंपनी ने दिया था. नए चिपसेट से स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगी।

 

Battery :  वनप्लस 11 में कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी दी थी जिसे नए मॉडल में 5400 एमएएच तक किया जा सकता है. एंड्राइड मैन्युफैक्चरर अब 5000 एमएएच की बैटरी से शिफ्ट कर 5400 एमएएच तक जा रहे हैं. ऐसे में नए मॉडल पर कंपनी ये अपडेट भी दे सकती है। 

 

More Ram : वनप्लस 11 को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था जिसमें 8/128GB और 16/256GB है. नए मॉडल को कंपनी 12GB रैम से लेकर 24GB रैम तक के बीच लॉन्च कर सकती है. वहीं इंटरनल स्टोरेज को कंपनी 512GB तक बढ़ा सकती है।

Title

भारत में कब होगा Launch?
One Plus 12 भारत में कब लॉन्च होगा इस बारे में में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लीक्स की माने तो स्मार्टफोन नए साल पर जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में दस्तक दे सकता है। इसकी कीमत भारत में 70,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है। बता दें ये कीमत लीक्स आधारित है।

comments

.
.
.
.
.