Sunday, Jun 04, 2023
-->
go edition of android 10 launched smartphones will also get fast speed

लॉन्च हुआ Android 10 का Go एडिशन, एंट्री लैवल स्मार्टफोन्स में भी मिलेगी फास्ट स्पीड

  • Updated on 9/28/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गूगल (Google) ने पिछले साल एंट्री लैवल स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड गो (Android Go) एडीशन लॉन्च किया था। एंड्रॉयड गो को कुल मिलाकर पूरी दुनिया में 1600 डिवाइसिस पर उपलब्ध किया गया था जिन्हें 500 निर्माताओं द्वारा बनाया गया था और कुल मिला कर 160 देशों में इन्हें बेचा गया था। एंट्री लैवल स्मार्टफोन्स के लिए बनाए गए इस आप्रेटिंग सिस्टम के नए संस्करण एंड्रॉयड 10 गो एडिशन को अब गूगल द्वारा लॉन्च किया गया है। गूगल के प्रोडक्ट मैनेजमैंट डायरैक्टर (एंड्रॉयड) सागर कामदार ने कहा एंड्रॉयड 10 गो एडिशन पहले एडिशन से ज्यादा फास्ट और सिक्योर है।

Android 10 Go edition smartphone

iPhone 12 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, वापस आ सकता है iPhone 4 का डिजाइन

सस्ते फोन्स में भी तेजी से ओपन होंगी एप्स
एंड्रॉयड 10 गो एडीशन को लाने का सबसे बड़ा मकसद था कि सस्ते स्मार्टफोन्स में तेजी से एप्स ओपन हों और एप्स के बीच स्विच करने में भी यूजर को आसानी रहे। माना जा रहा है कि इसके आने से सस्ते स्मार्टफोन की परफॉर्मैंस भी बेहतर हो जाएगी। 

किफायती कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुआ Redmi8A, जानिए फीचर्स

बढ़ेगी स्मार्टफोन्स की सिक्योरिटी
सिक्योरिटी के लिए एंड्रॉयड 10 गो एडीशन में नए इनक्रिप्शन स्टैंडर्ड Adiantum का इस्तेमाल किया गया है जिससे यूजर्स के डाटा को सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी। सागर कामदार ने कहा है कि हमारी डिजीटल सिक्योरिटी को नई इनक्रिप्शन तकनीक बेहतर बनाएगी। इस एडिशन में गूगल गो, यूट्यूब गो और गैलरी गो जैसी एप्स काफी तेजी से काम करेंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एडिशन में यूट्यूब गो एप का साइज सिर्फ १०रूक्च रखा गया है। फिलहाल एंड्रॉयड 10 गो एडीशन को कब से और कौन-सी कम्पनी के स्मार्टफोन में दिया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.