Monday, Oct 02, 2023
-->
how to download ondc

ONDC करेगा सबकी छुट्टी, Swiggy और Zomato से भी सस्ता मिल रहा है खाना

  • Updated on 5/9/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों ONDC नाम का एक ऐप खूब चर्चा में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग इस ऐप की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह एक ओपन नेटवर्क प्लेटफॉर्म है जहां से आप तगड़े डिस्काउंट पर खान के आइटम्स आर्डर कर सकते हैं। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इस ऐप पर आप बाकी जगहों के मुकाबले 60 % तक फूड आइटम सस्ता मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे इस प्लेटफॉर्म को कैसे यूज कर पाएंगे...

यहां जानें क्या है ondc
बता दें कि यह प्लेफॉर्म फिलहाल बैंगलुरू और दिल्ली में लाइव कर दिया गया है। इस ऐप की खासियत यह है कि बाकि ऐप जैसे फ्लिपकार्ट या ऐमेजॉन पर आपको सेलर और बायर दोनों का ही होना जरूरी होता है। लेकिन इस ऐप के साथ ऐसा नहीं है। यहां छोटे से बड़ा सेलर किसी भी ONDC सपोर्ट वाले ऐप्लिकेशन के जरिए अपना बिजनेस कर सकता है। हालांकि, अभी इस ऐप पर काम चल रहा है, इस वजह से यह दिल्ली और बैंगलुरू में लाइव है। वहीं ये ऐप 236 शहरों में शुरुआती चरण में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऐप पर एक दिन में10 हजार ऑर्डर आ रहे हैं। 

कैसे करें यूज
Paytm ऐप खोले और ONDC सर्च करना होगा। इसके बाद आपको  ONDC स्टोर के साथ साथ और भी कई ऑप्शन दिखाई देंगें, जैसे ग्रॉसरी, फूड और क्लीनिंग एसेंशियल। कुल मिलाकर यह एक ऐसा ऐप है जिसे लोकल बिजनेसेस के लिए तैयार किया जा रहा है। कई लोग इस ऐप का रिव्यू कर रहे हैं जो इसे बेहतरीन बता रहे हैं। 

comments

.
.
.
.
.